Advertisement

अंबति रायडू के बॉलिंग एक्शन पर सवाल, ICC करेगी जांच

Ambati Rayudu reported for suspect bowling action: सिडनी वनडे में पार्ट टाइम बॉलिंग करने वाले अंबति रायडू के गेंदबाजी एक्शन की आधिकारिक शिकायत की गई है. रायडू ने सिडनी वनडे मैच के दौरान दो ओवर गेंदबाजी की थी और बिना किसी सफलता उन्होंने 13 रन दिए थे.

Ambati Rayudu (फोटो-Twitter) Ambati Rayudu (फोटो-Twitter)
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 13 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

Ambati Rayudu reported for suspect bowling action: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मिली 34 रनों से हार के बाद अब टीम इंडिया को एक और झटका लगा है. दरअसल, सिडनी वनडे में पार्ट टाइम बॉलिंग करने वाले अंबति रायडू के गेंदबाजी एक्शन की आधिकारिक शिकायत की गई है. रायडू ने सिडनी वनडे मैच के दौरान दो ओवर गेंदबाजी की थी और बिना किसी सफलता उन्होंने 13 रन दिए थे.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने रविवार को ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है. ICC के मुताबिक संदिग्ध गेंदबाजी के लिए अंबति रायडू की शिकायत की गई है. रायडू को अब 14 दिनों के अंदर अपने बॉलिंग एक्शन की जांच करानी होगी. हालांकि, रिपोर्ट का नतीजा आने तक रायडू को गेंदबाजी करने की अनुमति दी गई है.

ये भी पढ़ें: रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में वो कर दिखाया, जो आज तक कोई भी विदेशी नहीं कर पाया

रायडू ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 22वें और 24वें ओवर में गेंदबाजी की थी. रायडू टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर वह टीम के लिए पार्ट टाइम ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं.

अंबति रायडू ने 46 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 3 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा वह 97 फर्स्ट क्लास मैचों में 10 विकेट और 151 लिस्ट A मैचों में 13 विकेट झटक चुके हैं.

Advertisement

आईसीसी के नियमों के मुताबिक गेंद फेंकने के दौरान अगर किसी गेंदबाज का हाथ 15 डिग्री से ज्यादा मुड़ता है तो वह एक्शन अवैध माना जाता है. ऐसे में उस गेंदबाज पर गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध भी लग सकता है. बायो मैकेनिक एनालिसिस में रायडू के पास होने के बाद ही उनके एक्शन को क्लीन चिट मिल सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement