Advertisement

एंबुलेंस सर्विस की कर्मचारी ने लौटाए 3 लाख रुपये, ईमानदारी की मिसाल कायम की

सड़क हादसे में मारे गए व्यक्ति के 3 लाख रुपये परिवार वालों को वापस करके अहमदाबाद 108 एंबुलेंस सर्विस की महिला कर्मचारी ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है.

सबा नाज़
  • अहमदाबाद,
  • 15 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

सड़क हादसे में मारे गए व्यक्ति के 3 लाख रुपये परिवार वालों को वापस करके अहमदाबाद 108 एंबुलेंस सर्विस की महिला कर्मचारी ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है.

108 एंबुलेंस सर्विस में काम करने वाली ये महिला स्मिता बतौर मेडिकल टेक्नीशियन काम करती हैं. गुरुवार को करीब डेढ़ बजे कॉल आया की ज्योतिन्द्र पटेल नाम के व्यक्ति का सुभाष ब्रिज के पास एक्सिडेंट हुआ है. जब 108 की टीम पहुंची उससे पहले ही ज्योतिन्द्र पटेल की मौके पर ही की मौत हो चुकी थी. लेकिन उनके पास 3 लाख रुपये कैश थे. स्मिता और उसकी टीम ने अपनी कार्यवाही पूरी की और 3 लाख रुपये को अपने पास रख लिया. जैसे ही ज्योतिन्द्र पटेल के परिवार वाले आये उनको स्मिता और उसकी ईमानदार टीम ने पैसे वापस दे दिये.

Advertisement

फर्ज समझकर लौटाई अमानत
स्मिता का कहना है कि 'ऐसे वक्त में व्यक्ति की जान बचाना और उनकी अमानत को उनके घर वालों को वापस कर देना हमारा फर्ज होता है. मैंने 3 लाख रुपये तो वापस कर दिए लेकिन खुशी तो तब होती जब हम ज्योतिन्द्र की जान बचा पाते.' आपको बता दें कि स्मिता की सालाना सैलरी 3 लाख होगी ऐसे में इतनी बड़ी रकम वापस लौटना वाकई काबिले तारीफ है.

मृतक के परिवार ने की एंबुलेंस टीम की तारीफ
ज्योतिन्द्र के परिवार को 3 लाख रुपये तो मिले लेकिन परिवार वालों का मानना है की अगर पैसे न मिलते तो ठीक था लेकिन ज्योतिन्द्र बच जाते तो ज्यादा बहेतर होता. हालांकि परिवार वाले 108 टीम की ईमानदारी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement