Advertisement

शिव'राज' में मरीज बेहाल, एंबुलेंस में पशुओं का चारा

मध्य प्रदेश में मरीजों को सही वक्त पर एंबुलेंस ना मिलने के कई मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन लगता नहीं कि स्वास्थ्य विभाग ने इससे कोई सबक लिया हो. कम से कम मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक तस्वीर के सामने आने के बाद से तो यही लगता है.

मरीज का सुध लेने वाला कोई नहीं मरीज का सुध लेने वाला कोई नहीं
रवीश पाल सिंह
  • सागर,
  • 28 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

मध्य प्रदेश में मरीजों को सही वक्त पर एंबुलेंस ना मिलने के कई मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन लगता नहीं कि स्वास्थ्य विभाग ने इससे कोई सबक लिया हो. कम से कम मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक तस्वीर के सामने आने के बाद से तो यही लगता है.

सागर जिले से एक एंबुलेंस की तस्वीर इन दिनों वायरल हो रही है जिसमें मरीज तो नहीं अलबत्ता पशुओं को खिलाए जाने वाला चारा भरा जा रहा है. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि एम्बुलेंस जिसका का नंबर MP15 T 2875 है और जो लंबे वक्त से जिला चिकित्सालय में अपनी सेवा दे रही है, लेकिन उसमें चारा भरा जा रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि इसी जिले में मरीजों को एंबुलेंस ना मिलने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा जननी एक्सप्रेस ना मिलने के कारण गर्भवती महिलाओं की मौत भी हो चुकी है. अब इस तस्वीर के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement