Advertisement

विलेन के किरदार में नजर आएंगी अमीषा पटेल

अमीषा लंबे समय से परदे पर किसी दमदार रोल में नजर नहीं आई हैं. लेकिन इस कमसिन हसीना ने अपनी अगली फिल्म में खतरनाक अंदाज अपना लिया है. वे 'शॉर्टकट रोमियो' में विलेन के अवतार में नजर आएंगी.

नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2013,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

अपनी खूबसूरती के साथ चेहरे की मासूमियत से दर्शकों का दिल जीत चुकीं अमीषा पटेल सुसी गणेशन की पहली हिंदी थ्रिलर फिल्म ‘शॉर्टकट रोमियो’ में विलेन के रोल में नजर आनेवाली हैं. ‘शॉर्टकट रोमियो’ सुसी गणेशन की सुपरहिट तमिल फिल्म ‘थिरुट्टु पायले’ की हिन्दी रिमेक है.

फिल्म ‘शॉर्टकट रोमियो’ में अमीषा मुंबई के एक अमीर आदमी की पत्नी है. धनवान पति की पत्नी बनीं अमीषा का एक टपोरी के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. फिल्म में टपोरी की भूमिका नील नितिन मुकेश निभा रहे हैं जो अमीषा के साथ अपने प्रेम संबंध को कैमरे में कैद कर अमीषा से पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं. नील से छुटकारा पाने के लिए अमीषा भी अपने खतरनाक अन्दाज इस्तेमाल करती हैं. अमीषा पटेल और नील नितिन मुकेश के बीच चल रहा यह खेल फिल्म का दिलचस्प हिस्सा है.

Advertisement

‘शॉर्टकट रोमियो’ 21 जून को रिलीज़ होगी. अमीषा लंबे समय से परदे पर किसी दमदार रोल में नजर नहीं आई हैं. ऐसे में शॉर्टकट रोमियो उनके लिए कई उम्मीदें लेकर आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement