Advertisement

PAK के साथ असैन्य परमाणु करार नहीं होगा: अमेरिका

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बैठक से पहले अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ असैन्य परमाणु सौदे के संबंध में आई रिपोर्टों को ज्यादा तवज्जो नहीं देने का प्रयास किया.

ब्रजेश मिश्र
  • वाशिंगटन,
  • 20 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बैठक से पहले अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ असैन्य परमाणु सौदे के संबंध में आई रिपोर्टों को ज्यादा तवज्जो नहीं देने का प्रयास किया.

मंगलवार को व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा, इस तरह की रिपोर्ट है कि अमेरिका और पाकिस्तान (असैन्य परमाणु करार की) योजना बना रहे हैं या ये प्रकाशित रिपोर्ट जो संकेत करती हैं कि इस संबंध में कोई विशेष प्रगति हो सकती है, मैं उससे असहमत हूं.

अर्नेस्ट ने कहा कि ओबामा इस सप्ताह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का व्हाइट हाउस में स्वागत करने को उत्सुक हैं, लेकिन दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु करार के संबंध में कोई बातचीत नहीं हुई है.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement