Advertisement

गोलीबारी रोकने के लिए ट्रंप ने किया टीचर्स को बंदूक देने का समर्थन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के स्कूल में हुई गोलीबारी के पीड़ितों और उनके परिवार से मुलाकात की. यहां उन्होंने टीचर्स को बंदूक देने की पैरवी की. ट्रंप ने स्कूल में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए स्कूली टीचर्स और कर्मचारियों के पास बंदूक रखने के प्रति समर्थन जताया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
केशवानंद धर दुबे/मोनिका गुप्ता
  • वॉशिंगटन,
  • 22 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के स्कूल में हुई गोलीबारी के पीड़ितों और उनके परिवार से मुलाकात की. यहां उन्होंने टीचर्स को बंदूक देने की पैरवी की. ट्रंप ने स्कूल में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए स्कूली टीचर्स और कर्मचारियों के पास बंदूक रखने के प्रति समर्थन जताया.

एजेंसी की खबर के मुताबिक, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बुधवार को 'लिसनिंग सेशन' के दौरान यह बात कही. इस सेशन में फ्लोरिडा के मारजोरी स्टोनमैन डगलस हाईस्कूल में हुई गोलीबारी में बच निकले छात्रों और उनके परिवार के सदस्यों ने शिरकत की थी.

Advertisement

बता दें कि फ्लोरिडा में हुई गोलीबारी की घटना में 17 लोगों की मौत हुई थी. इस घटना को स्कूल के ही एक पूर्व छात्र निकोलस क्रूज ने अंजाम दिया था.

टीचर्स रखें बंदूक

इस कार्यक्रम के दौरान ट्रंप छात्रों और उनके परिजनों से रूबरू हुए. इस दौरान छात्रों और उनके परिजनों ने बंदूक हिंसा पर सख्त कदम उठाए जाने की मांग की. इस पर ट्रंप ने कहा, "यदि आपके टीचर्स के पास बंदूक होती, तो वह इस हमले को बहुत जल्दी खत्म कर सकते थे." उन्होंने कहा कि यकीनन, टीचर्स को बंदूक रखनी होंगी, जो इसे चलाने में निपुण हैं."

गन फ्री जोन की आलोचना

इस दौरान ट्रंप ने स्कूलों में गन फ्री जोन की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, "गन फ्री जोन पागलपन है क्योंकि ये सभी कायर हैं. गन फ्री जोन क्या है, चलो अंदर चलकर हमला करें."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement