Advertisement

ट्रंप के पहले स्टेट डिनर के मेहमान होंगे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

स्टेट डिनर में मेहमान का 21 गोलियों की सलामी के साथ व्हाइट हाउस में स्वागत किया जाता है. बाद में आधिकारिक रात्रिभोज और फिर एक साझा संवाददाता सम्मेलन किया जाता है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
केशवानंद धर दुबे
  • नईदिल्ली,
  • 25 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अप्रैल में अपने फर्स्ट स्टेट डिनर के दौरान अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों की मेजबानी करेंगे. व्हाइट हाउस ने उक्त जानकारी दी है.

तारीख को लेकर बातचीत जारी

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने दैनिक संवावदाता सम्मेलन में कहा, 'हां, मैं इस बात की पुष्टि करती हूं कि वह पहला स्टेट डिनर होगा.' उन्होंने कहा कि इसकी तारीख को लेकर बातचीत जारी है.'

Advertisement

21 गोलियों की सलामी के साथ स्वागत

स्टेट डिनर में मेहमान का 21 गोलियों की सलामी के साथ व्हाइट हाउस में स्वागत किया जाता है. बाद में आधिकारिक रात्रिभोज होता है. रात्रिभोज के बाद एक साझा संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया जाता है. ट्रंप के पूर्ववर्ती राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नवंबर 2009 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मेजबानी की थी.

बता दें कि हाल ही में ट्रंप और इमैन्युएल मैक्रॉन के बीच फोन पर बातचीत हुई. बातचीत में दोनों कोरियाई प्रायद्वीप में विकास के मुद्दे पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने ईरान  में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर भी बात की.

व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि दोनों देश के राष्ट्रपति भी इस बात पर सहमत हुए हैं कि ईरान में व्यापक प्रदर्शन ईरानी सरकार की विफलता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement