Advertisement

अमेरिका को 9 हेलिकॉप्टर लौटाने के बाद नया सौदा करना चाहता है पाकिस्तान

पाकिस्तान ने करीब 15 वर्षों पहले मिले नौ हुएइ 2 हेलिकॉप्टर में से पांच को लौटा दिया. हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल कर रहे गृह मंत्रालय ने 15 अक्टूबर को इन नौ रोटरी-विंग हेलिकॉप्टरों में से चार लौटा दिए थे.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे
  • इस्लामाबाद,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

पाकिस्तान नशीले पदार्थ रोधी अभियानों के लिए हेलिकॉप्टर खरीदने के वास्ते अमेरिका के साथ सौदा करना चाहता है. पाकिस्तान ऐसा अमेरिका को नौ सैन्य हेलिकॉप्टर लौटाने के बाद कर रहा है. 

एजेंसी की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान ने करीब 15 वर्षों पहले मिले नौ हुएइ 2 हेलिकॉप्टर में से पांच को लौटा दिया. हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल कर रहे गृह मंत्रालय ने 15 अक्टूबर को इन नौ रोटरी-विंग हेलिकॉप्टरों में से चार लौटा दिए थे.

Advertisement

बता दें कि पाकिस्तान ने संघीय प्रशासित कबायली क्षेत्रों और बलूचिस्तान में नशीले पदार्थ रोधी अभियानों के लिए अमेरिका से 12 हेलिकॉप्टर खरीदे थे.

ये हुआ था सौदा

उस समय सौदा किया गया था कि सौदे की अवधि खत्म होने के बाद पाकिस्तान के पास इन हेलिकॉप्टरों को लौटाने या इन्हें खरीदने का विकल्प होगा. सौदे की अवधि समाप्त होने के बाद गृह मंत्रालय ने इन्हें खरीदने के बजाय लौटाने का फैसला किया है.

नशीले पदार्थों की तस्करी पर नजर

हेलिकॉप्टरों को लौटाने का फैसला पूर्व गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने लिया था, जबकि नए मंत्री अहसान इकबाल ने कहा कि मंत्रालय को नशीले पदार्थों की तस्करी के मार्गों पर नजर रखने के लिए इनकी जरुरत है, जिनका इस्तेमाल आतंकवादी भी करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement