Advertisement

आतंक का समर्थन करता है PAK, खुद भी होता है शिकार: अमेरिका

अमेरिका का कहना है कि उस क्षेत्र की परिस्थितियों के हिसाब से पाकिस्तान हमारी रणनीति का अहम हिस्सा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका की नई साउथ एशिया नीति के तहत आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में पाकिस्तान एक अहम हिस्सा बन सकता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
मोहित ग्रोवर
  • वाशिंगटन,
  • 02 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

हाल ही में अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर इलाके में ड्रोन हमले की खबरों से अमेरिका ने किनारा किया है. अमेरिकी एजेंसी पेंटागन का कहना है कि हमारी तरफ से इस तरह का कोई ऑपरेशन नहीं किया गया है. पेंटागन के लेफ्टिनेंट जनरल केनेथ ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के ऑपरेशन की कोई उम्मीद नहीं है. 

हालांकि, अमेरिका का कहना है कि उस क्षेत्र की परिस्थितियों के हिसाब से पाकिस्तान हमारी रणनीति का अहम हिस्सा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका की नई साउथ एशिया नीति के तहत आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में पाकिस्तान एक अहम हिस्सा बन सकता है.

Advertisement

पेंटागन की प्रवक्ता डाना व्हाइट ने बताया कि पाकिस्तान आतंकवाद का शिकार रहा है, लेकिन उसने ही आतंकवाद का समर्थन भी किया है. अब उसे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमारी मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत हमारी इस नीति में एक अहम सहयोगी है. भारत की ओर से हमें लगातार मदद भी मिल रही है. उनके मुताबिक, भारत सैन्य और अन्य सभी तरीकों से हमारी मदद कर रहा है.

अफगानिस्तान भी पाकिस्तान पर भड़का

अफगानिस्तान ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को इस बात के सबूत दिए हैं कि हाल में कई हमलों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को पाकिस्तान में प्रशिक्षण दिया गया था. अफगानिस्तान ने इस बात के भी सबूत दिए कि तालिबानी नेताओं को वहां खुलेआम घूमने दिया जाता है. अफगानिस्तान के गृह मंत्री ने इस बात की जानकारी दी.

Advertisement

पेश किए गए सबूत

वईस अहमद बरमक ने बताया कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक दिन पहले हुई बैठक में साक्ष्य पेश किए गए. अफगानिस्तान खुफिया विभाग के प्रमुख मासूम स्टानेकजई ने भी बैठक में हिस्सा लिया. इसमें पाकिस्तान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और खुफिया अधिकारी भी मौजूद थे.

पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वर्ष 2018 के अपने पहले ट्वीट में पाकिस्तान पर झूठ बोलने और धोखा देने तथा आतंकवादियों को पनाह देते हुए अमेरिकी नेताओं को मूर्ख बनाने का आरोप लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement