Advertisement

मीडिया पर बरसे ट्रंप, कहा- दी जाएगी 'फेक न्यूज ट्रॉफी'

ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, 'सोमवार को पांच बजे मैं साल के सर्वाधिक 'बेईमान और भ्रष्ट' मीडिया पुरस्कारों की घोषणा करूंगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
जावेद अख़्तर/BHASHA
  • वाशिंगटन,
  • 03 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह अगले सप्ताह सर्वाधिक 'बेईमान और भ्रष्ट' मीडिया पुरस्कारों की घोषणा करेंगे. मुख्यधारा के मीडिया से ट्रंप के संबंध अच्छे नहीं है.

सीएनएन, एबीसी न्यूज, द न्यूयॉर्क टाइम्स और द वाशिंगटन पोस्ट सहित अमेरिका के मुख्यधारा के कई मीडिया आउटलेट के साथ ट्रंप की अनबन होती रही है. वह आमतौर पर इन मीडिया घरानों को 'फर्जी' मीडिया बताते हैं.

Advertisement

ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, 'सोमवार को पांच बजे मैं साल के सर्वाधिक 'बेईमान और भ्रष्ट' मीडिया पुरस्कारों की घोषणा करूंगा. ट्रंप ने कहा, 'इनमें फर्जी समाचार मीडिया की ओर से विभिन्न श्रेणियों में कपटपूर्ण और खराब रिपोर्टिंग शामिल होगी. बने रहिए.' हालांकि, उन्होंने अपने पसंदीदा समाचार चैनल फॉक्स न्यूज पर टिप्पणी नहीं की.

नवंबर में उन्होंने 'फर्जी समाचार ट्रॉफी’ के लिए समाचार नेटवर्कों के बीच प्रतिस्पर्धा के बारे में ट्वीट किया था. इसमें भी फॉक्स न्यूज को शामिल नहीं किया था. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि हमें प्रतियोगिता करानी चाहिए कि (फॉक्स को छोड़कर) सीएनएन सहित कौन सा नेटवर्क सबसे ज्यादा बेईमान और भ्रष्ट है और आपके लोकप्रिय राष्ट्रपति (मेरे) के बारे में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करता है. विजेता को 'फेक न्यूज ट्रॉफी' दी जाएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement