Advertisement

YouTube शूटआउट: ब्वॉयफ्रेंड को मारने पहुंची थी महिला शूटर

चश्मदीद ने बताया कि महिला शूटर के पास ही एक शख्स पड़ा हुआ था, जिसके पेट से खून बह रहा था, जो गोली का जख्म नजर आ रहा था. बताया जा रहा है कि यह शख्स महिला का ब्वॉयफ्रेंड है.

घटनास्थल की तस्वीर घटनास्थल की तस्वीर
जावेद अख़्तर
  • सैन फ्रांसिस्को,
  • 04 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

अमेरिका में एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है. इस बार शूटर ने सैन ब्रूनो स्थित यू-ट्यूब हेडक्वार्टर को निशाना बनाया है. इस हमले में चार लोग घायल हुए हैं. जबकि हमलावर महिला शूटर ने खुद को गोली मारकर जान दे दी है.

बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में घायल एक शख्स महिला शूटर का ब्वॉयफ्रेंड है. जिसके आधार पर पुलिस इस मामले को आतंकवादी घटना न मानकर, आपसी कलह के पहलू से जांच कर रही है. 

Advertisement

ये है पूरा वाकया

पुलिस ने बताया कि सैन ब्रूनो स्थित यू-ट्यूब हेडक्वार्टर से मंगलवर दोपहर 12.46 बजे इमरजेंसी नंबर 911 पर महिला शूटर के घुस जाने की खबर आई. इस वक्त ज्यादातर लोग लंच कर रहे थे. सूचना मिलते ही 2 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस जब पहुंची तो बिल्डिंग में भगदड़ मची हुई थी और लोग भाग रहे थे.

मेरे पास आओ...

यू-ट्यूब हेडक्वार्टर में एक हजार के ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. इनमें ज्यादातर इंजीनियर हैं. हादसे के बाद यहां के सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर जैक वोरीज ने मीडिया को बताया कि वह दूसरे माले पर अपना काम कर रहे थे. उन्होंने बताया, 'जब मैं अपने डेस्क पर बैठा हुआ था, तभी अचानक फायर अलार्म बजा. जिसके बाद मैं कोर्टयार्ड की तरफ गया, जहां महिला शूटर चिल्ला रही थी कि मेरे पास आओ या मुझे ले जाओ.'

Advertisement

चश्मदीद ने बताया कि महिला शूटर के पास ही एक शख्स पड़ा हुआ था, जिसके पेट से खून बह रहा था, जो गोली का जख्म नजर आ रहा था. इसी शख्स से महिला अपने पास आने की बात कह रही थी. बताया जा रहा है कि यह शख्स महिला शूटर का ब्वॉयफ्रेंड है. हालांकि, प्रशासन ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है. 

हालत गंभीर

हमले में घायल शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है. अस्पताल प्रशासन ने बताया है कि 36 वर्षीय पुरुष की हालत नाजुक है, साथ ही 32 साल की एक महिला भी गंभीर है. जबकि हमले में घायल 27 साल की महिला की हालत खतरे से बाहर है.

महिला शूटर की मौत

बताया जा रहा है कि महिला के पास हैंडगन थी. यू-ट्यूब परिसर के अंदर जब महिला ने हमला किया, इसी दौरान उसने खुद को भी निशाना बनाया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने खुद को गोली मारी, जिसके चलते कैंपस के अंदर ही उसकी मौत हो गई. जबकि बाकी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जांच जारी

सुरक्षा एजेंसियां घरेलू विवाद मानकर इसकी जांच कर रही हैं. हालांकि, जांच के बाद ही गोलीबारी की वजह साफ हो पाएगी. वहीं, गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने यू-ट्यूब मुख्यालय में हुई गोलीबारी की घटना को दुखद बताया है. उन्होंने बयान जारी कर कहा, ''यू-ट्यूब मुख्यालय में गोलीबारी की दुखद घटना को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. यू-ट्यूब की सीईओ सुसान वोजिकी और मैं इस मुश्किल घड़ी में कर्मचारियों और यू-ट्यूब कम्युनिटी को सपोर्ट करने पर फोकस कर रहे हैं.''

Advertisement

बता दें कि अमेरिका में घरों में हथियार रखना और हथियारों के आसानी से उपलब्ध होने के खिलाफ आवाजें उठती रही हैं.  हाल ही में हथियार नीति के खिलाफ बड़ी तादाद में धरने प्रदर्शन किए गए हैं. बावजूद इसके इस पर रोक नहीं लगाई गई है और साल-दर साल अमेरिका के अलग-अलग इलाकों से आपसी रंजिशों में बड़े हमले अंजाम देने की घटनाएं सामने आती रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement