Advertisement

अमेरिकी राजदूत ने सर्जिकल स्ट्राइक का किया समर्थन, कहा- PAK की मदद में 73 फीसदी कटौती की

PoK में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक को अमेरिका ने एकदम सही कदम बताया है. भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड राहुल वर्मा ने उरी हमले के बाद दिए पहले इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य सहायता में भी 73 प्रतिशत की कटौती की गई है.

रिचर्ड राहुल वर्मा रिचर्ड राहुल वर्मा
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

PoK में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक को अमेरिका ने एकदम सही कदम बताया है. भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड राहुल वर्मा ने उरी हमले के बाद दिए पहले इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य सहायता में भी 73 प्रतिशत की कटौती की गई है.

एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में वर्मा ने कहा कि उरी में हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका और भारत के बीच संवाद जारी था. वर्मा उरी आतंकी हमले के वक्त अमेरिका में थे लेकिन वे अपना दौरा बीच में छोड़ कर वापस भारत लौटे. उन्होंने बताया कि उरी हमले के बाद दोनों देशों के NSA लगातार एक-दूसरे के संपर्क में हैं.

Advertisement

वर्मा ने बताया कि सीमा पार से आतंकवाद को रोकने के लिए अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने भारत को हर तरह की मदद का ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को रोकने के लिए भारत-अमेरिका का संपर्क में रहना जरूरी है.

भारत ने जो किया सही किया
रिचर्ड वर्मा से जब पूछा गया कि क्या सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में अमेरिका को पहले से जानकारी थी? तो उन्होंने जवाब दिया कि जिस दिन सर्जिकल स्ट्राइक किया गया उससे एक दिन पहले भारत के एनएसए अजीत डोभाल ने अमेरिका के एनएसए सूसैन राइस से फोन पर बात की थी. हालांकि उनके बीच क्या बात हुई वर्मा ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी. इसके बाद वर्मा ने कहा कि हम समझते हैं कि भारत ने वह एक्शन लिया जो उसे अपनी सुरक्षा के लिए ठीक लगा.

Advertisement

पाकिस्तान को जी जाने वाली सैन्य सहायता कम की
वर्मा से जब पूछा गया कि अमेरिका लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना क्यों नहीं बनाता, तो उन्होंने कहा कि लोगों को अभी तक यह जानकारी नहीं कि साल 2011 से लेकर अब तक अमेरिका की ओर से पाकिस्तान को मिलने वाली सैन्य सहायता में 73 प्रतिशत कटौती हुई है. वहीं आर्थिक सहायता को 54 प्रतिशत कम किया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद की समस्या सिर्फ भारत के लिए नहीं बल्कि पाकिस्तान के लिए भी खतरनाक है.

एनएसजी में मुद्दे पर वर्मा बोले कि अमेरिका इसकी पूरी कोशिश कर रहा है कि भारत को एनएसएजी में शामिल किया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement