Advertisement

ट्रंप और किम जोंग उन परमाणु निरस्त्रीकरण पर करेंगे वार्ता

उत्तर कोरिया के अधिकारियों ने अपने अमेरिकी समकक्षों को परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर अहम जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि उनके नेता किम जोंग उन, अमेरिका के साथ परमाणु निरस्त्रीकरण पर बातचीत करने को तैयार है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन
संदीप कुमार सिंह
  • वॉशिंगटन,
  • 09 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

उत्तर कोरिया के अधिकारियों ने अपने अमेरिकी समकक्षों को परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर अहम जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि उनके नेता किम जोंग उन, अमेरिका के साथ परमाणु निरस्त्रीकरण पर बातचीत करने को तैयार है.

एक रिपोर्ट में उक्त दावा किया गया है कि उत्तर कोरिया का यह आश्वासन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके नेता के बीच बैठक का मार्ग प्रशस्त करेगा.

Advertisement

बता दें, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुंग यी योंग द्वारा अमेरिका तक वार्ता प्रस्ताव पहुंचाने के बाद यह पहला मौका है जब उत्तर कोरिया ने सीधे अपना संदेश वॉशिंगटन तक पहुंचाया है.

ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी ने 'द वॉल स्ट्रीट जनरल' और 'वॉशिंगटन पोस्ट' से कहा, 'अमेरिका ने यह पुष्टि की है कि किम जोंग उन कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर बातचीत को तैयार हैं.'

इसे भी पढ़ें: जिनपिंग-किम की मुलाकात को ट्रंप ने सराहा, जापान ने चीन से पूछा- क्या हुई बात?

वॉशिंगटन ने पिछले महीने ट्रंप और किम जोंग उन के बीच ऐतिहासिक वार्ता के लिए 'हां' भर कर पर्यवेक्षकों को चौंका दिया था. फिलहाल, वार्ता की तारीख और जगह की घोषणा नहीं की गई है.

दरअसल, मार्च में मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया था कि डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन के मिलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. लिहाजा दुनिया के दो ताकतवर नेता मई में मुलाकात कर सकते हैं. पिछले काफी समय से अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए थे. जिसके कारण उत्तर कोरिया दबाव में था.

Advertisement

बता दें कि लगातार परमाणु मिसाइलों के प्रक्षेपण और अमेरिका को धमकियां देने वाले किम जोंग उन इस बात को राजी हो गए थे कि वह प्रक्षेपण करना बंद कर देंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement