Advertisement

अमेरिकी बमवर्षक विमानों ने कोरिया प्रायद्वीप में अभ्यास कर दिखाई ताकत

अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनातनी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. अमेरिकी  बमवर्षक विमानों ने दक्षिण कोरिया में  युद्धक अभ्यास किया. दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि प्योंगयांग के हालिया मिसाइल परीक्षा के बाद सेना के एक कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी विमान डीएमजेड के बेहद करीब से गुजरे.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनातनी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. अमेरिकी  बमवर्षक विमानों ने दक्षिण कोरिया में  युद्धक अभ्यास किया. दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि प्योंगयांग के हालिया मिसाइल परीक्षा के बाद सेना के एक कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी विमान डीएमजेड के बेहद करीब से गुजरे.

योनहाप समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार इस अभ्यास के बाद अमेरिकी बी-1बी लैंसर्स विमानों ने तनावपूर्ण और भारी सैनिकों की तैनाती वाली सीमा के बहुत करीब से उड़ान भरी. दक्षिण कोरियाई सेना ने एक बयान में कहा, इस अभ्यास का मकसद, उत्तर कोरिया के बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षणों पर कड़ी प्रतिक्रिया देना था. सेना ने बताया कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के चार जेट लड़ाकू विमानों ने इस अभ्यास में हिस्सा लिया. यह अभ्यास दक्षिण कोरिया की आंतरिक सीमा से करीब 80 किमी दूर योंगवाल काउंटी में किया गया था.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में उत्तर कोरिया ने अपने पहले इंटर कंटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण का दावा किया था. इससे पहले दक्षिण कोरिया और अमेरिका की ओर से कहा गया था कि उत्तर कोरिया ने मध्यम रेंज के मिसाइल का परीक्षण किया. इस परीक्षण के बाद ये मिसाइल कोरियाई प्रायद्वीप में जा गिरी. अमेरिकी  बमवर्षक विमानों ने कोरिया के डीएमजेड के करीब में  युद्धक अभ्यास किया है, वो इस  मिसाइल परीक्षा का ही नतीजा है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement