Advertisement

स्टीव जॉब्स ने नहीं बल्कि फेडरल रिसर्च ने आविष्कार की है iPhone की टेक्नॉलोजी!

आईफोन का आविष्कार स्टीव जॉब्स ने नहीं बल्कि अमेरिकी फेडरल रिसर्च ने किया है, ऐसा मानना है अमेरिकी माइनोरिटी लीडर का.

एप्पल फाउंडर स्टीव जॉब्स (फाइल फोटो) एप्पल फाउंडर स्टीव जॉब्स (फाइल फोटो)
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

पूरी दुनिया जानती है कि एप्पल आईफोन के फाउंडर स्टीव जॉब्स हैं. लेकिन अमेरिकी माइनोरिटी लीडर नैन्सी पैलोसी के मुताबिक iPhone के का आविष्कार स्टीव जॉब्स ने नहीं किया है. हालांकि उन्होंने यह कहा है कि स्टीव जॉब्स ने iPhone को डिजाइन करने में अहम भुमिका निभाई है.

रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेसवुमन नैन्सी पैलोसी ने कहा है कि स्मार्टफोन के लिए जीपीएस, वायरलेस डेटा कंप्रेशन और डिजिटल कैमरा जैसी टेक्नॉलोजी फेडरल रिसर्च ने लाई थी और एप्पल ने उन्हें मिला कर iPhone बना लिया.

Advertisement

डेमोक्रैटिक नेशनल कन्वेंशन प्लैटफॉर्म हियरिंग के दौरान उन्होंने हवा में iPhone लहराते हुए कहा, ' क्या यहां किसी के पास स्मार्टफोन है ? इस स्मार्टफोन में यूज की गईं लगभग सभी चीजें फेडरल इनवेस्टमेंट और रिसर्च से आई हैं.

उनके मुताबिक, मिलिट्री ने जीपीएस बनया, फ्लैट स्क्रीन, एलएलडी, डिजिटल कैमरा, वायरलेस डेटा कंप्रेशन और वॉयस रिकॉग्निशन जैसी तमाम तकनी फेडरल रिसर्च ने आविष्कार की हैं. हालांकि LCD की जगह वो गलती से LLD बोल गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement