Advertisement

अमेरिका: ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता व्हाइट हाउस को कहेंगे अलविदा

अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा हकबै सैंडर्स ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) के प्रवक्ता माइकल एंटन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन को अलविदा कहने की योजना बना रहे हैं.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा हकबै सैंडर्स (फाइस फोटो) व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा हकबै सैंडर्स (फाइस फोटो)
संदीप कुमार सिंह
  • वॉशिंगटन,
  • 09 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा हकबै सैंडर्स ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) के प्रवक्ता माइकल एंटन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन को अलविदा कहने की योजना बना रहे हैं.

सैंडर्स ने रविवार को कहा, 'मैंने जितने भी लोगों के साथ काम किया है, उनमें से माइकल सबसे स्मार्ट और प्रतिभाशाली लोगों में से एक हैं. मैं यह भी बताना चाहूंगी कि वह एक बेहतरीन शेफ हैं.'

Advertisement

इसे भी पढ़ें: ट्रंप की रूस-ईरान को चेतावनी, सीरिया में केमिकल हमले की चुकानी होगी भारी कीमत

प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, 'वह एक कर्मचारी से कहीं अधिक हैं. वह सच्चे दोस्त हैं. माइकल के साथ काम में बिताया हर दिन बेहतरीन रहा. वह बहुत याद आएंगे'.

रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में सिलसिलेवार बदलावों के बीच एंटन की रवानगी की खबर आई है. बता दें, ट्रंप के पहले एनएसए माइकल फ्लिन ही एंटन को यहां लेकर आए थे.

व्हाइट हाउस अधिकारी ने बताया कि ट्रंप ने रविवार को एंटन से मुलाकात की और उनकी सेवाओं के लिए आभार जताया. अधिकारी ने बताया कि ट्रंप ने एंटन से कहा कि वह एक बेहतरीन शख्स हैं और हम सब उन्हें याद करेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement