Advertisement

पहले राउंड में हार के बाद ओलंपिक से बाहर हुईं वीनस विलियम्स

अपनी बहन सेरेना के साथ तीन डबल्स गोल्ड मेडल जीतने वाली वीनस के पास मौके थे, लेकिन वह उनका फायदा नहीं उठा सकीं. अब वह सेरेना के साथ महिला युगल में अपनी चुनौती पेश करेंगी.

वीनस विलियम्स वीनस विलियम्स
अंजलि कर्मकार
  • रियो डि जिनेरियो,
  • 07 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

वायरल से पीड़ित चार बार की गोल्ड मेडल विजेता वीनस विलियम्स और लंबी उड़ान के बाद यहां पहुंची एग्निस्का रादवांस्का को रियो ओलंपिक के पहले दौर में बाहर का रास्ता देखना पड़ा. सिडनी ओलंपिक 2000 की सिंगल्स चैंपियन 36 वर्षीय वीनस ड्रॉ में शामिल सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. वह पहले दौर में बेल्जियम की क्रिस्टीन फ्लिपकेन्स से तीन घंटे तक चले मुकाबले में 4-6, 6-3, 7-6 से हार गईं.

Advertisement

अपनी बहन सेरेना के साथ तीन डबल्स गोल्ड मेडल जीतने वाली वीनस के पास मौके थे, लेकिन वह उनका फायदा नहीं उठा सकीं. अब वह सेरेना के साथ महिला युगल में अपनी चुनौती पेश करेंगी.

रादवांस्का को भी मिली हार
चौथी वरीयता प्राप्त रादवांस्का को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें वर्ल्ड रैंकिंग में 63वें नंबर की चीनी खिलाड़ी झेंग सेसाई ने 6-4, 7-5 से हराया. चीन की ही च्यांग सुहाई ने तीन मैच प्वाइंट बचाकर स्विट्जरलैंड की 12वीं वरीय टिमिया बासिनस्की को 6-7, 6-4, 7-6 से हराया. इटली की छठी वरीयता प्राप्त रॉबर्टा विन्सी भी स्लोवाकिया की अन्ना कारोलिना शिमिडलोवा से 7-5, 6-4 से हारकर बाहर हो गई.

जापान के केई निशिकोरी ने स्पेन के अल्बर्ट रामोस को हराया
पुरुषों के वर्ग में जापान के केई निशिकोरी ने स्पेन के अल्बर्ट रामोस को 6-2, 6-4 से हराया. चौथे वरीय निशिकोरी का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन से होगा, जिन्होंने लिथुवानिया के रिकॉर्डस बरानकिस को 6-0, 6-0 से हराकर ओलंपिक खेलों के इतिहास का पहला ‘डबल बैगल’ हासिल किया. पांचवीं वरीयता प्राप्त जो विल्फ्रेड सोंगा को ट्यूनेशिया के मालेक जाजिरी पर 4-6, 7-5, 6-3 से जीत दर्ज करने के लिए पसीना बहाना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement