Advertisement

'गुड वाइफ' बनेंगी मल्लिका शेरावत, संभल सकता है करियर

मल्लिका शेरावत के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है.

मल्लिका शेरावत मल्लिका शेरावत
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

मल्लिका शेरावत के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है. ये प्रोजेक्ट उनके करियर में उछाल ला सकता है. दरअसल, मल्ल‍िका एक फेमस अमेरिकी टीवी शो का भारतीय वर्जन होस्ट करने जा रही हैं.

 इस शो का नाम है द गुड वाइफ. इसे भारतीय दर्शकों के अनुसार तैयार किया जाएगा. 'द गुड वाइफ' सीबीएस थ्रिलर है, जो 2009 से 2016 के बीच ऑनएयर हुआ था. इसके पांचवें सीजन ने काफी लोकप्रियता पाई थी.

Advertisement

अपने फ्रेंच बॉयफ्रेंड के बच्चे की मां बनना चाहती थी ये एक्ट्रेस

 मल्ल‍िका इस शो की प्रोड्यूसर भी होंगी. उन्हें इसकी काफी पसंद आई है. वे इस प्रोजेक्ट से काफी खुश हैं.

 कैसी है शो की कहानी?

ये शो कुक काउंटी राज्य के अटॉर्नी की पत्नी एलिसिया फ्लोर्रिक की कहानी है. अपने पति के सेक्स और भ्रष्टाचार के आरोप में फंसने के बाद एलिसिया लॉ प्रैक्टिस के लिए लौटती है.  शो का राजनीति, समाज और कानून पर काफी असर रहा, जिससे इसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया और इसे काफी पुरस्कार मिले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement