Advertisement

अमेरिका की www.terrorism.com में आरएसएस का नाम आतंकी संगठन की लिस्ट में

अमेरिका की एक वेबसाइट ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को आतंकवादी संगठन की लिस्ट में डाल रखा है. इस वेबसाइट के मुताबिक संघ ऐसा है, जो हिंदू राष्ट्र स्थापित करना चाहता है, इसलिए इसे आतंकी लिस्ट में रखा गया है.

वेबसाइट में आरएसएस का नाम वेबसाइट में आरएसएस का नाम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

अमेरिका की एक वेबसाइट ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को आतंकवादी संगठन की लिस्ट में डाल रखा है. इस वेबसाइट के मुताबिक संघ ऐसा है, जो हिंदू राष्ट्र स्थापित करना चाहता है, इसलिए इसे आतंकी लिस्ट में रखा गया है.

यही नहीं, www.terrorism.com ने अपनी वेबसाइट में लिखा है कि संघ को बीजेपी की उग्र वैचारिक जड़ माना जाता है. इस वेबसाइट में दुनियाभर के आतंकी संगठनों के बारे में लिखा गया है.

Advertisement

दरअसल, अमेरिका की थिंक टैंक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू आतंकवाद से जुड़े मुद्दों पर अध्ययन करती है. www.terrorism.com ने थ्रेट ग्रुप प्रोफाइल में संघ का नाम रखा है. इस वेबसाइट को ऑब्जर्व, ऑरिएंट, डिसाइड, एक्ट (ओओडीए) नाम का संगठन चलाता है.

ओओडीए का कहना है कि यह संगठन आतंकी खतरों की पहचान कर उससे निपटने की सलाह देता है. संघ को इन्होंने अप्रैल में ही शामिल किया है और कहा जा रहा है कि इसके लेख को बीजेपी के आने के बाद थोड़ा बदला भी गया है. संघ के अलावा इस लिस्ट में सिमी का नाम भी शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement