Advertisement

9/11 से आहत भारतीय को मारने वाली USA महिला को सजा

न्यूयॉर्क में भारतीय को एक सबवे ट्रेन के सामने धक्का देकर मारने वाली अमेरिकी महिला (33) को 24 साल जेल की सजा सुनाई गई है.

एरिका मेनेंडेज एरिका मेनेंडेज
aajtak.in
  • न्यूयॉर्क,
  • 21 मई 2015,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

न्यूयॉर्क में भारतीय को एक सबवे ट्रेन के सामने धक्का देकर मारने वाली अमेरिकी महिला (33) को 24 साल जेल की सजा सुनाई गई है. मार्च में क्वीन्स सुप्रीम कोर्ट के सामने अमेरिकी महिला एरिका मेनेंडेज ने 27 दिसंबर 2012 की रात स्टेशन में प्रवेश कर रही सबवे ट्रेन के सामने सुनंदो सेन (46) को धक्का देकर मारने का गुनाह कबूल कर लिया था.

Advertisement

सेन भारत से आए प्रवासी थे और वह क्वीन्स में काफी समय से रह रहे थे. उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी के पास अपना खुद का प्रिंटिंग और कॉपिंग का कारोबार शुरू किया था. एक छोटे अपार्टमेंट में उनके साथ रह रहे साथियों ने बताया कि वह अविवाहित थे और उनके माता-पिता का देहांत हो चुका था.

मेनेंडेज ने अपना गुनाह कबूल करते समय अधिकारियों को बताया कि ‘हिंदुओं और मुस्लिमों’ के लिए घृणा होने के कारण ही उसने सेन को सबवे प्लेटफॉर्म पर धक्का दिया था. हमले के बाद मेनेंडेज ने जेल के अंदर दिए साक्षात्कार में कहा था कि 9/11 के हमले के बाद वह मुस्लिमों और हिंदुओं को चोट पहुंचाना चाहती थी.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement