Advertisement

अमेठी: प्रोटेस्ट, धक्का-मुक्की के बीच गौरीगंज में राहुल की सभा कैंसिल

सुबह11 बजे गौरीगंज में डाकघर गली से राहुल गांधी पद यात्रा शुरू करेंगे जो हनुमान मंदिर पर समाप्त होगी. राहुल पद यात्रा कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के साथ ही हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे. चौक इलाके की व्यस्ततम गलियों के मकानों की छतों से राहुल पर फूलों की बौछार कर स्वागत किया जाएगा.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी वासियों से मिलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी वासियों से मिलते हुए
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • अमेठी,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन राहुल का काफिला गौरीगंज पहुंचने से पहले ही बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने सामने आ गए. बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हुई और पुलिस से झड़पें हुईं. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए गौरीगंज में राहुल गांधी अपना कार्यक्रम नहीं कर सके. जबकि राहुल को गौरीगंज में पदयात्रा और हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करने का कार्यक्रम था. लेकिन विरोध प्रदर्शन को देखते हुए राहुल गांधी के गौरीगंज के कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया. गौरीगंज के कार्यक्रम रद्द होने के बाद राहुल गांधी जामो के रास्ते जायस चले गए. राहुल गांधी के अमेठी दौरे के दूसरे दिन माहौल इतना बिगड़ गया कि पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी. पुलिस ने गौरीगंज में इकट्ठा बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया.

Advertisement

बता दें कि राहुल के प्रोग्राम के मद्देनजर तमाम बीजेपी कार्यकर्ता वहां प्रदर्शन करने के लिए खड़े थे इसी बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प शुरू हो गई. तमाम समझाने की कोशिशों के बावजूद लोग हाथापाई पर उतर आए और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बिगड़ते माहौल के बीच राहुल गांधी को गौरीगंज पहुंचने का रास्ता बदलना पड़ा वह गांव से होते हुए गौरीगंज पहुंचे और चंद मिनटों में ही चले गए.

बता दें कि राहुल गांधी अपने दौरे के दूसरे दिन मुंशीगज गेस्ट हाउस से निकलकर गौरीगंज के निकले थे. गौरगंज में उनके पहुंचने से पहले ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 'राहुल गांधी लापता सांसद के स्वागत' का पोस्टर लेकर विरोध कर रहे थे. इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता भी पहुंच गए और दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच धक्का मुक्की. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी मोदी के नारे लगाने लगे. इसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.

Advertisement

बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए राहुल के काफिला का मार्ग बदल दिया गया. राहुल गांधी को गोरीगंज से जामों के मार्ग के जरिए आगे बढ़ाया गया.

इस दौरे का आज उनका दूसरा दिन है. राहुल सुबह मुंशीगंज गेस्ट हाउस में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. वहां से करीब 10.30 बजे मुसाफिरखाना पहुंचेंगे जहां नगर में इनका जगह-जगह स्वागत किया जाएगा.

सुबह 11 बजे गौरीगंज में डाकघर गली से राहुल गांधी पद यात्रा शुरू करेंगे जो हनुमान मंदिर पर समाप्त होगी. राहुल पद यात्रा कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के साथ ही हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे. चौक इलाके की व्यस्ततम गलियों के मकानों की छतों से राहुल पर फूलों की बौछार कर स्वागत किया जाएगा.

दोपहर 12 बजे राहुल अमेठी लोकसभा क्षेत्र के सबसे बड़े कस्बे जायस जाएंगे, जहां वो एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके 1 बजे जगदीशपुर पहुंचेंगे फिर वहां से 2 मोहनगंज जाएंगे. इसके बाद देर शाम करीब 4 बजे लखनऊ पहुंचकर राहुल गांधी दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

बता दें कि राहुल गांधी पार्टी की कमान अपने हाथों में लेने के बाद पहली बार सोमवार को अमेठी पहुंचे. राहुल इस बार अमेठी पहुंचे तो वो सॉफ्ट हिंदुत्व के रंग में नजर आए. राहुल भक्ति भाव से लबरेज थे. राहुल संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचने से पहले रायबरेली के चुरुवा मदिर में माथा टेका, तिलक लगवाया और बजरंगबली का आशीर्वाद लिया.

Advertisement

गौरतलब है कि राहुल वैसे तो सांसद के रूप में कई बार अमेठी आए, मंदिर के दर्शन भी किए मगर कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में जो भक्ति भाव दिखा, वो शायद उनके अपने लोगों ने भी पहली बार देखा. चुरुवा मंदिर में दर्शन के बाद राहुल सलोन कस्बा पहुंचे और खिचड़ी भोज में शामिल हुए. मकर संक्रिति के मौके पर यहां मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन किया. कलावा बंधवाया और पांच ब्राह्मणों को खिचड़ी दान देने के साथ ही जनेऊ और पंचांग भी भेंट किया. राहुल गांधी ने सलोन में एक जनसभा को संबोधिक करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement