Advertisement

अमेठी में सपा नेता को गोली मारी, बसपा नेता नामजद

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शुक्रवार की सुबह चुनावी रंजिश के मामले ने हिंसक रूप धारण कर लिया. यहां अमेठी विधानसभा क्षेत्र के सपा अध्यक्ष राकेश यादव को उस समय गोली मार दी गई जब वह घर से सैर के लिए निकले थे.

सपा नेता राकेश की हालत गंभीर बनी हुई है सपा नेता राकेश की हालत गंभीर बनी हुई है
परवेज़ सागर
  • अमेठी,
  • 30 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शुक्रवार की सुबह चुनावी रंजिश के मामले ने हिंसक रूप धारण कर लिया. यहां अमेठी विधानसभा क्षेत्र के सपा अध्यक्ष राकेश यादव को उस समय गोली मार दी गई जब वह घर से सैर के लिए निकले थे.

अमेठी के पुलिस अधीक्षक हीरालाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा नेता राकेश यादव मुंशीगंज के ग्राम शिवापुर में रहते हैं. शुक्रवार की सुबह वह सैर करने निकले थे. उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

राकेश यादव को गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में बहुजन समाज पार्टी के भेदुआ ब्लॉक प्रमुख जयप्रकाश तिवारी समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि बसपा नेता जयप्रकाश की पत्नी विजय कुमारी वार्ड नंबर 35 से जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही हैं. जिसके चलते करीब एक सप्ताह पहले राकेश और जयप्रकाश के बीच काफी तकरार हुई थी. जिसमें राकेश के समर्थकों ने जय प्रकाश की गाड़ियां तोड़ दी थीं.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement