Advertisement

कोरोना संकट के बीच मुंबई में टली एक और बला, गैस लीक की खबर से लोगों में मची खलबली

प्राथमिक जांच के मुताबिक मुंबई में शनिवार रात 9 बजकर 53 मिनट पर पुलिस को गैस लीक की सूचना मिली. रिपोर्ट के मुताबिक गोवान्दी ईस्ट में दवा कंपनी यूएस विटामिन में गैस लीकेज की खबर थी. इस मामले में अबतक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.

मुंबई का औद्योगिक इलाका (फोटो- पीटीआई) मुंबई का औद्योगिक इलाका (फोटो- पीटीआई)
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 07 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

  • मुंबई में गैस लीक की खबर
  • चेंबूर, घाटकोपर के लोग परेशान
  • बीएमसी ने संभाला मोर्चा
कोरोना और निसर्ग चक्रवात का कहर झेल रही मुंबई में शनिवार रात एक और बला आते आते टल गई. रात 10 बजे के लगभग चेंबूर, घाटकोपर, कांजुरमार्ग, विक्रोली और पवई के निवासियों को हवा में अजीब बदबू का एहसास हुआ. देखते ही देखते कई लोग सड़कों पर निकल गए. कुछ देर बाद पता चला कि एक दवा कंपनी से गैस लीक हुई है.

गैस लीक की खबर से लोग हलकान

Advertisement

ये खबर पता चलते ही लोगों में हड़कंप मच गया. बीएमसी ने ट्वीट कर कहा कि गैस लीक की आशंका है और उसकी टीमें मौजूद संसाधनों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. बीएमसी ने तत्काल एक्शन लेते हुए 17 टीमों को घटनास्थल पर भेज दिया.

पढ़ें- मुंबई: फार्मा कंपनी में गैस लीक से हड़कंप, मौके पर पहुंचे अफसर

शुरुआत में बीएमसी ने ये कहा कि यह दुर्गंध कहां से आ रही है, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन जांच के दौरान एक फार्मा कंपनी से गैस लीक होने की बात सामने आई. मौके पर अधिकारी भी पहुंच गए.

दवा कंपनी में लीकेज

प्राथमिक जांच के मुताबिक शनिवार रात 9 बजकर 53 मिनट पर पुलिस को गैस लीक की सूचना मिली. रिपोर्ट के मुताबिक गोवान्दी ईस्ट में दवा कंपनी यूएस विटामिन में गैस लीकेज की खबर थी. इस मामले में अबतक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.

Advertisement

मुंह पर रखें गीला कपड़ा

बीएमसी ने लोगों से अपील की कि वे घबराएं नहीं और दुर्गंध से परेशानी होने पर गीले तौलिए या कपड़े से अपने मुंह-नाक को ढक लें.

आदित्य ठाकरे की अपील

राहत की बात ये रही कि हालात पर तुरंत काबू पा लिया गया और लोगों ने राहत की सांस ली. देर रात महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर कहा कि लोग घबराए नहीं, हालात नियंत्रण में है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि लोग अपने घरों में रहें, खिड़कियां बंद कर लें और दहशत न फैलाएं.

महाराष्ट्र की कई एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं. बता दें कि मुंबई समेत महाराष्ट्र इस वक्त कोरोना संक्रमण की मार झेल रहा है. तीन दिन पहले ही चक्रवात निसर्ग राज्य के कई शहरों में तबाही मचा चुका है. इसके बाद गैस लीक की खबर से लोग परेशान हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement