Advertisement

भारत-पाकिस्तान में बढ़ते टेंशन के बीच पूजा भट्ट ने पाकिस्तान में मनाई दिवाली

भारत-पाक के बीच एक ओर जहां रिश्ते और तनावपूर्ण हो चुके हैं वहीं एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने इस बार दिवाली कराची में मनाई है.

पूजा भट्ट पूजा भट्ट
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

उरी अटैक के बाद भारत-पाक के रिश्तें और तनावपूर्ण हो गए हैं. देश का माहौल इतना खराब हो गया कि फिल्म प्रोड्यूसर्स की संस्था इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारतीय फिल्मों में काम करने पर बैन लगा दिया.

'ऐ दिल है मुश्किल' में फवाद खान के होने के कारण फिल्म की रिलीज पर भी खतरे की तलवार लटक रही थी लेकिन आखिरकार सब ठीक हो गया. इसी बीच फिल्म एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने इस साल पाकिस्तान में दिवाली मनाई. लेकिन आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया.

Advertisement

दरअसल पूजा वहां सिंगर अली अजमत की पार्टी में गईं थीं और यह उनका पर्सनल ट्रिप बताया जा रहा है. इससे पहले भी पूजा पाकिस्तान के कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुकी हैं. बता दें , फिल्म पाप से 'पाप' से उन्होंने डायरेक्शन की फील्ड में डेब्यू किया था और इस फिल्म का प्रीमियर उम्होंने साल 2003 में पाकिस्तान फिल्म फेस्टिवल में किया था.

कराची पहुंची पूजा से जब बैन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'देखिए, भारत और पाकिस्तान के बीच फ्लाइट आ जा रही है. अगर भारत और पाकिस्तान के बीच रास्ते खुले हैं, तो एक्टर्स आते-जाते रहेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement