Advertisement

हॉलीवुड को पछाड़कर 500 cr की ओर आमिर की फिल्म

दंगल और पीके के बाद आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने चीन में कमाई का नया रिकॉर्ड बना दिया है.

आमिर खान आमिर खान
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

दंगल और पीके के बाद आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने चीन में कमाई का नया रिकॉर्ड बना दिया है. फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर बताया कि दो हफते में आमिर की फिल्म ने 418 करोड़ की कमाई कर ली है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द फिल्म 500 करोड़ का रिकॉर्ड कायम कर देगी.

Advertisement

यही नहीं, चीन के बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने की इस हफ्ते की लिस्ट में इसने हॉलीवुड फिल्म 'स्टार द लास्ट जेडी वार' को भी पछाड़ दिया है, और टॉप पर जगह बना ली है. इस फिल्म में जायरा वसीम लीड रोल में हैं. फिल्म ने आमिर की ही फिल्म दंगल का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है. फिल्म ने पहले दिन दंगल से ज्यादा कमाई की और सिर्फ 2 दिन 100 करोड़ रुपए कमा लिए थे. बता दें कि आमिर यह आमिर की तीसरी फिल्म है, जो चीनियों में पसंद की जा रही है.

चीनियों को पसंद आ रहे आमिर, पहले दिन दंगल से 'सीक्रेट' आगे

हाल ही में आमिर ने कहा है कि वे चीनी एक्टर्स के साथ काम करना चाहते हैं. आमिर ने फिल्मों में चीन के साथ करार की इच्छा जताते हुए एक इंटरव्यू में कहा, चीन में कई टैलेंटेड अभिनेता हैं और मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं. चीनी और इंडियन टैलेंट्स को मिलकर एक प्रोजेक्ट में साथ काम करना चाहिए. यकीनन ही यह प्रोजेक्ट शानदार रहेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा, मैं भारत-चीन के क्रिएटिव लोगों को साथ में काम करते हुए देखना चाहता हूं. एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम होना चाहिए जो दोनों देशों के दर्शकों द्वारा पसंद किया जाए. इससे दोनों देशों के बीच संबंध और गहरे होंगे. एक्टर ने कहा कि भारत-चीन की संस्कृति में काफी कुछ एक जैसा है. दोनों देशों के बीच बहुत पुराना नाता है. भारत और चीन में एक और सबसे बड़ी समानता है. वो यह कि हम देशों के लिए परिवार और उनके मूल्यों का जिंदगी में बहुत महत्व है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement