Advertisement

ममता के बंगाल में मोहन भागवत के बाद अब अमित शाह को भी जगह नहीं

अमित शाह 11 से 13 सितंबर के बीच पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान 12 सितंबर को उनके कार्यक्रम के लिए नेताजी इनडोर स्टेडियम बुक किया गया था, लेकिन वहां पर कुछ काम चलने की वजह से परमिशन नहीं दी गई थी.

अब अमित शाह के कार्यक्रम को नहीं मिली मंजूरी अब अमित शाह के कार्यक्रम को नहीं मिली मंजूरी
मनोज्ञा लोइवाल
  • कोलकाता,
  • 06 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम के लिए जगह ना देने का आरोप लगाया है. बीजेपी की ओर से कहा गया है कि अमित शाह के कार्यक्रम के लिए कोलकाता में पार्टी ने कई स्थानों के लिए अप्लाई किया है, लेकिन जगह पक्की नहीं हो पाई है. आपको बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के कार्यक्रम के आयोजन के लिए ऑडिटोरियम का परमिशन भी नहीं दी गई थी.

Advertisement

बता दें कि अमित शाह 11 से 13 सितंबर के बीच पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान 12 सितंबर को उनके कार्यक्रम के लिए नेताजी इनडोर स्टेडियम बुक किया गया था, लेकिन वहां पर कुछ काम चलने की वजह से परमिशन नहीं दी गई थी.

बीजेपी नेता रूपा गांगुली ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ममता सरकार हर मुद्दे पर राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि ममता सरकार ने कांग्रेस और लेफ्ट पर इस तरह की रोक नहीं लगाई है बल्कि बीजेपी पर लगातार रोक लगा रही है.

गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को कोलकाता के प्रसिद्ध सरकारी स्वामित्व वाले सभागार महाजति सदन में एक इवेंट होना था, जिसमें मोहन भागवत भाषण देने वाले थे, लेकिन अधिकारियों ने इसकी बुकिंग को रद्द कर दिया. बंगाल के गवर्नर केसरी नाथ त्रिपाठी भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे. भाषण का विषय 'भारत के राष्ट्रवादी आंदोलन में सिस्टर निवेदिता की भूमिका' था. आयोजक अब नए ऑडिटोरियम की तलाश कर रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement