Advertisement

नीतीश के साथ ब्रेकफास्ट और डिनर, शाह तय करेंगे 2019 का फॉर्मूला

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों के तालमेल और राज्य में कौन बड़ा भाई है, इन लेकर पिछले एक महीने से जमकर बयानबाजी हो रही है. हालांकि जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने साफ कहा कि लोकसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए उन्होंने सीटों का फॉर्मूला भी दिया है.

नीतीश कुमार और अमित शाह नीतीश कुमार और अमित शाह
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

बिहार में एनडीए कुनबे को सहेजे रखने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को पटना पहुंच रहे हैं. इस दौरान शाह जेडीयू अध्यक्ष व सीएम नीतीश कुमार के साथ सुबह के नाश्ता से लेकर रात्रिभोज तक करेंगे. इस टू मील डिप्लोमेसी के जरिए दोनों दलों के बीच रिश्तों की कड़वाहट दूर करने और 2019 में सीट बंटवारे का कोई फॉर्मूला तय करने की कोशिश होगी.

Advertisement

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों के तालमेल और राज्य में कौन बड़ा भाई है, इन लेकर पिछले एक महीने से जमकर बयानबाजी हो रही है. हालांकि जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने साफ कहा कि लोकसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए उन्होंने सीटों का फॉर्मूला भी दिया है.

बीजेपी अध्यक्ष ऐसे माहौल में गुरुवार को बिहार के पटना पहुंच रहे हैं. वे अपनी पार्टी के नेताओं के साथ-साथ जेडीयू अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दिन में दो बार बैठक करेंगे. सुबह के नाश्ते से लेकर डिनर तक दोनों नेता साथ नजर आएंगे.

सीएम नीतीश कुमार अपने निवास पर बीजेपी अध्यक्ष के साथ रात्रिभोज करेंगे. दिलचस्प बात ये है कि आठ साल पहले जून 2010 में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बैठक लेने वाले नेताओं के लिए नीतीश ने डिनर पार्टी रखी थी. बीजेपी द्वारा अखबारों में छपे विज्ञापन के बाद नीतीश कुमार ने इस आयोजन को आखिरी समय में रद्द कर दिया था, क्योंकि विज्ञापन में मोदी-नीतीश को एक साथ दिखाया गया था.

Advertisement

जेडीयू के इस कदम के बाद दोनों दलों के बीच रिश्ते खराब हो गए थे. 2013 में 17 साल पुराने गठबंधन को तोड़ नीतीश कुमार एनडीए से अलग हो गए थे. हालांकि पिछले साल जुलाई में फिर से दोनों दल एक साथ आए हैं. बीजेपी नेता आज भी नीतीश कुमार के उस कदम को नहीं भूले हैं.

अब जब 2019 का चुनाव नजदीक है और सभी पार्टियां मिशन को फतह करने में जुट गई  हैं. ऐसे समय में नीतीश और शाह के बीच बैठक होने जा रही है. ऐसे में दोनों नेताओं के बीच ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

अमित शाह गुरुवार सुबह 10 बजे पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां बिहार बीजेपी इकाई के नेता उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद शाह सीधे गेस्टहाउस जाएंगे, जहां नीतीश कुमार और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सुबह का नाश्ता करेंगे.

शाह पूरे दिन पार्टी कार्यक्रमों में व्यस्त रहने के बाद रात में नीतीश कुमार के आवास पर रात्रिभोज करेंगे. माना जा रहा है कि रात्रिभोज के जरिए दोनों नेता 2019 के सीट बंटवारे का ऐसा फॉर्मूला निकालने की कोशिश करेंगे, जिससे दोनों दल सहमत हो सकें.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों राष्ट्रव्यापी दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वे सहयोगी दलों के नेताओं के साथ उनके आवास पर लंच और डिनर करके उन्हें साधने की कोशिश कर रहे हैं. अमित शाह मुंबई में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, पंजाब में अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल और यूपी के मिर्जापुर में अपना दल की अनुप्रिया पटेल के घर जाकर भोजन कर चुके हैं..

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement