Advertisement

2019 में कौन बड़ा भाई, शाह-नीतीश की मुलाकात में बनेगी बात?

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को पटना पहुंचेंगे. शाह जेडीयू अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार के साथ मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि इसके जरिए दोनों दलों के बीच रिश्ते को पटरी पर लाने और 2019 में साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फॉर्मूला तय हो सकता है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 11 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

बिहार में एनडीए के सहयोगी दलों के बीच अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर मतभेद के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को पटना पहुंचेंगे. शाह जेडीयू अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार के साथ मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि इसके जरिए दोनों दलों के बीच रिश्ते को पटरी पर लाने और 2019 में साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फॉर्मूला तय हो सकता है.

Advertisement

बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों लोकसभा में पार्टी की तैयारी और मजबूती के साथ-साथ सहयोगी दलों साधने के लिए देश भर में दौरा कर रहे हैं. शाह का बिहार दौरा भी इसी का हिस्सा माना जा रहा है.  

अमित शाह गुरुवार सुबह 10 बजे पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां बिहार बीजेपी इकाई के नेता उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद शाह सीधे गेस्टहाउस जाएंगे, जहां नीतीश कुमार और पार्टी वरिष्ठ नेताओं के साथ सुबह का नाश्ता करेंगे.

शाह के बिहार दौरे से पहले बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रामवनमी में होने वाले दंगों के आरोपी बजरंग दल के ज़िला संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतू और विश्व हिंदू परिषद के जिलामंत्री कैलाश विश्वकर्मा से नवादा जेल जाकर मुलाकात थी. इसके बाद कहा उन्होंने कहा था कि इन लोगों को शासन और प्रशासन ने फंसाया है, इन आरोपों को सीएम नीतीश ने खारिज कर दिया था.

Advertisement

सूत्रों की माने तो इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गिरिराज को बुलाकर दौरे से पहले उनकी हरकतों के लिए नाराजगी जाहिर की थी.

दूसरी तरफ जेडीयू ने भी अपने प्रवक्ताओं को फिलहाल शांत रहने की नसीहत दी है. जेडीयू के नेताओं और प्रवक्ताओं पर लोकसभा चुनाव में सीटों के बटवारे से जुड़ा कोई भी बयान देने पर बैन लगा दिया है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों के तालमेल और राज्य में कौन बड़ा भाई है, इन सभी मुद्दों को लेकर पिछले एक महीने से जमकर बयानबाजी हो रही है.

राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव के लिए बीजेपी को सहयोगी दलों के समर्थन की जरूरत है. ऐसे में शाह लगातार सहयोगी दलों को साधने की कोशिश कर रहे हैं.

बता दें कि बिहार में मोदी को रोकने के लिए आरजेडी और कांग्रेस जहां पूरी कोशिश में जुटे हैं. ऐसे में बीजेपी भी अपने सहयोगी दलों को साधने की कोशिश में जुट गई है. हाल ही में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि 2019 में बीजेपी के साथ ही मिलकर चुनाव में उतरेंगे.

शाह का कार्यक्रम

अमित शाह 10 बजे पटना पहुंचेंगे और सीएम नीतीश कुमार के साथ जलपान करेंगे. इसके बाद पटना स्थित बापू सभागार में 11.30 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित सोशल मीडिया टीम की बैठक में भाग लेंगे, फिर ज्ञान भवन में 12.45 बजे से 1.45 बजे दोपहर तक विस्तारकों की बैठक में भाग लेंगे और ज्ञान भवन परिसर में ही दोपहर का भोजन करेंगे.

Advertisement

दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक बापू सभागार में होगी. फिर अमित शाह राजकीय अतिथिशाला में शाम 4.00 बजे से 7.00 बजे तक चुनाव तैयारी समिति की बैठक में भाग लेंगे. दिनभर की व्यस्त गतिविधियों के बाद अमित शाह मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश कुमार के साथ रात्रि में भोजन करेंगे. इसके बाद 13 जुलाई दिल्ली वापसी करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement