Advertisement

अमित शाह के लिए एयरपोर्ट पर सजा मंच, किया संबोधित, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

कांग्रेस के सचिव गिरीश चोडनकर ने शनिवार को कहा कि एयरपोर्ट परिसर में इस बैठक की मंजूरी देने वाले एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों सहित बीजेपी के मंत्रियों, विधायकों और अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. शनिवार सुबह गोवा के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे शाह ने गोवा के दाबोलिम हवाईअड्डे पर पार्टी के लगभग 2,500 कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था.

एयरपोर्ट पर बैठक को संबोधित करते अमित शाह एयरपोर्ट पर बैठक को संबोधित करते अमित शाह
अनुग्रह मिश्र
  • पणजी,
  • 02 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

दो दिवसीय गोवा दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली को लेकर विवाद हो गया है. शाह के लिए पणजी के दाबोलिम एयरपोर्ट पर एक स्वागत बैठक का आयोजन किया गया था, जहां उन्होंने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. कांग्रेस ने बीजेपी पर सत्ता का दुरुपयोग और मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.

Advertisement

कांग्रेस के सचिव गिरीश चोडनकर ने शनिवार को कहा कि एयरपोर्ट परिसर में इस बैठक की मंजूरी देने वाले एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों सहित बीजेपी के मंत्रियों, विधायकों और अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. शनिवार सुबह गोवा के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे शाह ने गोवा के दाबोलिम हवाईअड्डे पर पार्टी के लगभग 2,500 कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था.

अमित शाह की रैली पर कांग्रेस का कहना है कि सुशासन की बात करने वाली बीजेपी ने मर्यादाएं लांघ दी हैं. पार्टी की ओेर से कहा गया कि एयरपोर्ट एक सार्वजनिक स्थान हैं जहां काफी सुरक्षा रहती है ऐसे में हजारों समर्थकों के साथ वहां रैली करने की जांच होनी चाहिए.

एयरपोर्ट पर अमित शाह के स्वागत समारोह के लिए बाकायदा एक मंच तैयार किया गया था. मंच पर कुर्सियां, पीछे होर्डिंग और लाउड स्पीकर भी लगाया गया था. मंच पर रखे पोडियम से शाह ने वहां मौजूद बीजेपी समर्थकों को संबोधित भी किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर भी मंच पर मौजूद थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement