Advertisement

अमित शाह की हुंकार, 2019 में मिलेगी 2014 से भी बड़ी जीत

केंद्र में एनडीए सरकार के तीन साल जल्दी ही पूरा होने के बीच शाह ने कहा कि इस देश की राजनीति लंबे समय से वंशवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण से ग्रसित थी. उन्होंने कहा कि इन बुराइयों से छुटकारा पाने के लिए भाजपा नेतृत्व के तहत देश की राजनीति इन सब से आगे बढ़ चुकी है.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज विश्वास व्यक्त किया कि उनकी पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में 2014 से भी बड़ी जीत हासिल करेगी. नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ करते हुए शाह ने कहा कि इससे लोगों को सकारात्मक संदेश मिला है कि भाजपा सरकार निर्णय लेने में सक्षम है.

उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के बाद देश के सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है. उन्होंने कहा कि 10 सदस्यों के साथ शुरू हुई भाजपा के आज 11 करोड़ सदस्य हैं और यह विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गयी है.

Advertisement

केंद्र में एनडीए सरकार के तीन साल जल्दी ही पूरा होने के बीच शाह ने कहा कि इस देश की राजनीति लंबे समय से वंशवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण से ग्रसित थी. उन्होंने कहा कि इन बुराइयों से छुटकारा पाने के लिए भाजपा नेतृत्व के तहत देश की राजनीति इन सब से आगे बढ़ चुकी है.

शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों के नतीजों ने साबित किया है कि लोगों ने मोदी सरकार के तीन साल के शासन को पूरे दिल से स्वीकार्य किया है और उसकी सराहना की है. उन्होंने कहा कि हम करीब तीन साल से सत्ता में हैं लेकिन हमारे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी भी हम पर भ्रष्टाचार को लेकर अंगुली नहीं उठा सके हैं. यह हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है.

शाह ने कहा कि पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में अपनी हार का आत्मविश्लेषण कर रही है और उन्होंने जोर दिया कि शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन अटूट है. उन्होंने कहा, आप सभी जानते हैं कि पंजाब में हम जूनियर SAD के साथ गठबंधन सहयोगी थे. हम पंजाब विधानसभा चुनाव में हार का आत्मविश्लेषण कर रहे हैं और हम सुधार लाने का भी प्रयास कर रहे हैं.

Advertisement

शाह ने भाजपा की राज्य इकाई के इस दावे को खारिज कर दिया कि आप के कई विधायक उसके संपर्क में हैं और वे पार्टी में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा, कोई भी 'आप से' हमारे संपर्क में नहीं है. कोई बयान दिया गया होगा जिसके बारे में हमें जानकारी नहीं है. लेकिन कोई भी भाजपा के संपर्क में नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement