Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्रालय में आज GoM की बैठक, अमित शाह करेंगे अगुवाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में आज ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक होनी है. इसमें कोरोना संकट के अलावा अन्य मसलों पर बात हो सकती है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो: PTI) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो: PTI)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

  • देश में बढ़ी कोरोना वायरस की रफ्तार
  • आज गृह मंत्रालय में GoM की बैठक
  • शुगर के दाम पर भी चर्चा संभव

देश में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार अब काफी तेज़ी से बढ़ रही है. पिछले कई दिनों से हर रोज 25 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और बुधवार को ये आंकड़ा 30 हजार तक पहुंच गया. इस बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक होगी.

Advertisement

इसके अलावा इस बैठक में शुगर के दामों पर भी निर्णय हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, शुगर के दाम 2 रुपये प्रति किलो तक बढ़ेंगे या नहीं, इस पर निर्णय हो सकता है.

ये बैठक केंद्रीय गृह मंत्रालय में ही होगी. इसमें कोरोना वायरस के संकट के अलावा लॉकडाउन और अनलॉक को लेकर चर्चा की जा सकती है. बता दें कि एक जुलाई को ही अनलॉक 2 को लेकर गाइडलाइन्स जारी की गई थीं. इसके बाद से देश के अलग-अलग हिस्सों में छूट दी गई.

बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना संकट पर विस्तृत बैठक की थी, जिसमें उन्होंने दिल्ली मॉडल की तारीफ की थी और NCR में उसे लागू करने को कहा था.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कई राज्यों में वापस लौटा लॉकडाउन

Advertisement

हालांकि, पिछले दिनों मे जैसे-जैसे कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं वैसे-वै से कुछ राज्यों में लॉकडाउन वापस लौट रहा है. बिहार में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन है, यूपी में अब हर वीकेंड लॉकडाउन रहा करेगा. इसके अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक की सरकार ने भी केस बढ़ने के बाद कई इलाकों में लॉकडाउन लगाया है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

देश में कितना पहुंच गया कोरोना का आंकड़ा?

आपको बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में 29,429 नए मामले सामने आए हैं जो सोमवार के आंकड़ों के मुकाबले करीब 1000 ज्यादा हैं. सोमवार को 28,498 नए केस सामने आए थे. वहीं 24 घंटे में 582 लोगों की मौत हुई है.

अब देश में कुल मामलों की संख्या 9.36 लाख के पार चली गई है. जबकि 6 लाख के करीब लोग ठीक हो चुके हैं, अभी तीन लाख से अधिक एक्टिव केस हैं. देश में अबतक 24 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement