Advertisement

शुरू हुआ अमित शाह का दिल्ली प्रवास, पहले दिन सांसदों और विधायकों की क्लास

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिनों के लिए दिल्ली बीजेपी के मेहमान हैं. शुक्रवार को अमित शाह का दिल्ली प्रवास शुरू हो गया और पहले दिन एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में अमित शाह ने बारी-बारी से अलग-अलग सत्रों में पार्टी के नेताओं से मुलाकात की.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिनों के लिए दिल्ली बीजेपी के मेहमान हैं. शुक्रवार को अमित शाह का दिल्ली प्रवास शुरू हो गया और पहले दिन एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में अमित शाह ने बारी-बारी से अलग-अलग सत्रों में पार्टी के नेताओं से मुलाकात की.

हालांकि शाह निर्धारित वक्त से करीब दो घंटे की देरी से प्रवास पर पहुंचे. सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली बीजेपी के पदाधिकारियों से मुलाकात की. हालांकि इस मुलाकात को मीडिया से दूर रखा गया.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक शाह ने इस मीटिंग के दौरान बीजेपी नेताओं को आपसी गुटबाज़ी खत्म करने और संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करने की नसीहत दी है. बीजेपी के सांसदों को भी अमित शाह ने केंद्र की योजनाओं को लेकर लगातार जनता के बीच बने रहने की सलाह दी है. साथ ही, 2019 चुनाव को ध्यान में ऱखकर जनता से कनेक्ट बनाये ऱखने के लिए भी कहा है.

दोपहर बाद बीजेपी अध्यक्ष ने विधायकों के साथ ही एमसीडी के तमाम पार्षदों की क्लास ली. एमसीडी में मिली जीत के बाद शाह ने औपचारिक तौर पर पहली बार पार्षदों से रूबरू मुलाकात की. इस क्लास में शाह ने पार्षदों को गुड गवर्नेंस का मंत्र दिया और कहा कि जनता के जनादेश का सम्मान करें. साथ ही ऐसी गतिविधियों से दूर रहने की हिदायद भी दी है, जिससे पार्टी की छवि खराब होती हो.

Advertisement

अमित शाह दो दिनों तक दिल्ली बीजेपी की मेजबानी में रहेंगे और शनिवार को पार्टी के प्रदेश दफ्तर में पूरा वक्त गुजारेंगे. इस दौरान अमित शाह संगठन की गतिविधियों को लेकर रिपोर्ट लेंगे, साथ ही विस्तारक योजना की भी समीक्षा करेंगे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement