Advertisement

जींद में अमित शाह की बाइक रैली पर संकट टला, NGT ने लगाई मुहर

अमित शाह अब हरियाणा के जींद में बाइक रैली आयोजित कर सकेंगे. हरियाणा की ओर से पक्ष सुनने के बाद एनजीटी ने रैली की अनुमति दे दी.

अमित शाह (ट्विटर) अमित शाह (ट्विटर)
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की 15 फरवरी को जींद में होने वाली बाइक रैली पर से संशय के बादल छट गए हैं. करीब एक लाख बाइक सवार लोग इस रैली में शामिल हो सकते हैं.

रैली रोकने के लिए एनजीटी में एक याचिका लगाई गई थी कि इस रैली में एक लाख बाइक के एकट्टा होने के कारण प्रदूषण बढ़ सकता है. सुनवाई के दौरान एनजीटी ने हरियाणा सरकार और हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जवाब मांगा था जिस पर हरियाणा ने अपने जवाब में कहा है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सिर्फ उन्हीं बाइकर्स को इस रैली में हिस्सा लेने की इजाजत देगा जिनके पास प्रदूषण का एनओसी होगा, जिससे प्रदूषण न बढ़े.

Advertisement

हालांकि इस मामले में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अभी अपना जवाब नहीं दिया है, लेकिन सुनवाई के दौरान यह साफ हो गया 15 फरवरी को जींद में होने वाली इस रैली के लिए एनजीटी की मंजूरी मिल गई है.

इससे पहले इस बाइक रैली का रास्ता रोकने का ऐलान अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति ने भी किया था. समिति 18 फरवरी को जाट आरक्षण आंदोलन में मारे गए लोगों की याद में प्रदेश में बलिदान दिवस मना रही है जिसकी वजह से 15 फरवरी से ही कई रास्तों को बंद करने की जाट आरक्षण समिति ने धमकी दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement