Advertisement

लखनऊ में अमित शाह बोले- अयोध्या में जरूर बनेगा राम मंदिर

लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के तीन साल और योगी सरकार के 3 महीने एक साथ पूरे हो रहे हैं. पिछले 3 साल में देश ने परिवर्तन महसूस किया है, वहीं कांग्रेस की सरकार में 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले हुए थे. अमित शाह ने कहा कि हमने निर्णय लेने वाली सरकार देश को दी, कांग्रेस सरकार में निर्णय लेने की कमी रही.

लखनऊ दौरे पर अमित शाह लखनऊ दौरे पर अमित शाह
मोहित ग्रोवर/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 31 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के तीन साल और योगी सरकार के 3 महीने एक साथ पूरे हो रहे हैं. अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा, इसका जिक्र हमारे घोषणा पत्र में भी था. पिछले 3 साल में देश ने परिवर्तन महसूस किया है, वहीं कांग्रेस की सरकार में 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले हुए थे.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि हमने निर्णय लेने वाली सरकार देश को दी, कांग्रेस सरकार में निर्णय लेने की कमी रही. क्रॉस बॉर्डर व्यापार पर अमित शाह ने कहा कि हम लोग सभी दलों से बात करके इस मुद्दे पर फैसले करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने किसी भी पार्टी को नहीं तोड़ा है, बिहार में नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ इस्तीफा दिया है. शाह ने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था सुधरने में थोड़ा वक्त लगेगा.

शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने 3 साल में 50 से ज्यादा ऐसे काम किए हैं, जो पिछले 50 साल में नहीं हुआ है. हमारी सरकार ने गरीबों के जीवनस्तर में सुधार किया है. केंद्र सरकार ने सभी दलों की सहमति से देश में जीएसटी को लागू किया. उन्होंने बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक की घटना ने पूरी दुनिया में हमने संदेश दिया कि हम हमारी सीमा की सुरक्षा के लिए गंभीर हैं.

Advertisement

अमित शाह बोले कि वन रैंक वन पेंशन का मामला पिछले काफी समय से चल रहा था, लेकिन हमारी सरकार ने एक ही साल में इसे लागू किया. हमारी सरकार ने ओबीसी को सम्मान दिलाया. भारत अंतरिक्ष की दुनिया में भी ग्लोबल लीडर बना. नोटबंदी के माध्यम से जो धन लोगों के घर में पड़ा था, अब अर्थव्यवस्था में आया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने काले धन के खिलाफ कड़े कदम उठाए.

बीजेपी अध्यक्ष बोले कि केंद्र की मोदी सरकार राज्य की योगी सरकार की हर तरह से मदद कर रही है. पहले 13वां वित्त आयोग में यूपी की हिस्सा 2 लाख 80 हजार करोड़ था, वहीं अब मोदी सरकार के नेतृत्व में14वें वित्त आयोग में 7 लाख करोड़ से अधिक किया गया है. हमने 4 लाख 77 हजार करोड़ रुपये ज्यादा यूपी को दिया है. योगी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया है.

शिवपाल यादव का कोई प्रस्ताव नहीं

अमित शाह ने कहा कि 2019 में इससे भी बढ़े बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेंगे. गुजरात के सवाल पर शाह ने कहा कि गुजरात में जितने भी आरोप लगे हैं, वो सभी झूठे हैं. बंगलुरु में विधायकों को क्यों बंद करके रखा है. शाह ने कहा कि शिवपाल यादव का अभी एनडीए में आने का कोई प्रस्ताव नहीं है.

Advertisement

रविवार को अमित शाह ने इससे पहले बीजेपी कार्यकर्ता सोनू यादव के घर पर खाना खाया. इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे. लखनऊ में शाह ने कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य विकास की कतार में अंतिम खड़े व्यक्ति को सबसे आगे लाना है. उन्होंने कहा, अंत्योदय के आधार पर हमारी पार्टी आगे बढ़ रही है.

अमित शाह ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 वर्षों के कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने महज तीन वर्षों के कार्यकाल में गरीब, दमित और महिलाओं के फायदे के लिए 106 योजनाएं लागू की गईं.' इस दौरान उन्होंने उज्जवला और स्वच्छ भारत मिशन का खास तौर से जिक्र किया. अमित शाह ने कहा, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देश में 4.5 करोड़ शौचालय बनाए गए.

अमित शाह ने इसके साथ ही अगले पांच वर्षों में यूपी को बीमारू राज्यों की श्रेणी से बाहर लाने वादा किया. उन्होंने कहा, मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पांच वर्षों में यूपी बीमारू राज्य से बाहर आ जाएगा.'

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement