Advertisement

प्रफुल्ल पटेल और शरद पवार के मामलों पर क्या बोले अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने इंडिया टुडे के साथ सोमवार को एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान कश्मीर, अनुच्छेद 370, अयोध्या राम मंदिर, महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव से लेकर कई मुद्दों पर राय रखी.

गृह मंत्री अमित शाह (फोटो-आईएएनएस) गृह मंत्री अमित शाह (फोटो-आईएएनएस)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

  • अमित शाह ने इंटरव्यू के दौरान कई अहम मुद्दों पर बेबाकी से राय रखी
  • शाह ने कहा कि प्रफुल्ल पटेल को मिर्ची संग अग्रीमेंट के बारे में बताना चाहिए

गृह मंत्री अमित शाह ने इंडिया टुडे के साथ सोमवार को एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान कश्मीर, अनुच्छेद 370, अयोध्या राम मंदिर, महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव से लेकर कई मुद्दों पर राय रखी. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल का मुद्दा भी उठा, जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है. उनसे सीजे हाऊस की परिसंपत्तियों को लेकर पूछताछ की जाएगी. ईडी का कहना है कि संपत्ति दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी इकबाल मिर्ची की है.

Advertisement

इंडिया टुडे-आजतक के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने इंटरव्यू के दौरान कहा, प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि ये हमारी पुश्तैनी संपत्ति है और इसका इकबाल मिर्ची से कोई लेना-देना नहीं है. उनका आरोप है कि बीजेपी और उसकी एजेंसियां हमें परेशान कर रही हैं. इस पर अमित शाह ने कहा, मुझे इस बारे में ठीक से पता नहीं है. कोई मिलेनियम नाम की कंपनी है, जिसका इकबाल मिर्ची की पत्नी से लिंक था. शाह ने कहा, 2007 में जब यह अग्रीमेंट हुआ था, तब इकबाल मिर्ची पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था. अब जिस पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ है उनके साथ आप अग्रीमेंट कर रहे हो. उन्हें इस अग्रीमेंट के बारे में बताना चाहिए.

गांगुली BJP में आएं तो स्वागत, बंगाल में उन्हें चेहरा बनाने पर कभी चर्चा नहीं हुई: अमित शाह

Advertisement

राहुल कंवल ने पूछा कि इस चुनाव में शरद पवार पर भी एक केस है महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक का, जो 25 हजार करोड़ रुपये से जुड़ा है. यह भी चुनाव से पहले उठा है. इस पर शाह ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज हुई है. हाई कोर्ट में सरकार नहीं गई थी. इस घोटाले के पीड़ित कोर्ट गए थे.

निर्मला के पति के लेख पर बोले अमित शाह- पति-पत्नी के विचार एक होना जरूरी नहीं

370 के कारण नहीं हुआ विकासः शाह

राज्य से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मेरा मानना है कि 370 के कारण जम्मू-कश्मीर में विकास नहीं हो पाया था, राज्य में काफी भ्रष्टाचार हुआ था. इसकी जिम्मेदारी किसी की भी तय नहीं थी. अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब वहां नीचे तक विकास पहुंचेगा.

'देवेंद्र फडणवीस ही बनेंगे मुख्यमंत्री'

इंटरव्यू के दौरान अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही होंगे. दरअसल उनसे पूछा गया था कि बीजेपी अपना अलग प्रचार करती है और शिवसेना अपना. शिवसेना कहती है कि अगला मुख्यमंत्री उनकी पार्टी का होगा. इस पर शाह ने आशंकाओं के तमाम बादल हटाते हुए लोग पहले कहते थे कि शिवसेना हमारे साथ नहीं आएगी, आ गई. हम साथ चुनाव लड़े, जीते. फिर से हमारा गठबंधन हो गया और देवेंद्र फडणवीस ही सीएम होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement