Advertisement

अमित शाह का तंज- राहुल संविधान बचा रहे हैं या वंश?

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी लगातार यह कह रहे कि देश को संविधान कांग्रेस ने दिया है. ऐसा कहकर राहुल अंबेडकर का अपमान करने की अपने परिवार की परंपरा को ही आगे बढ़ा रहे हैं.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

कांग्रेस के संविधान बचाओ अभियान में राहुल गांधी के वार पर अमित शाह ने कुछ ही देर में पलटवार किया है. शाह ने सवाल किया है कि ये संविधान बचाओ अभियान है या वंश बचाओ अभियान?

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी लगातार यह कह रहे कि देश को संविधान कांग्रेस ने दिया है. ऐसा कहकर राहुल अंबेडकर का अपमान करने की अपने परिवार की परंपरा को ही आगे बढ़ा रहे हैं. नेहरू-गांधी परिवार ने अंबेडकर को जीवित रहते अपमानित किया था. यह बेहद शर्मनाक है.

Advertisement
शाह ने कहा कि अगर किसी पार्टी ने संविधान को नुकसान पहुंचाया है तो कांग्रेस पार्टी ही है. ये लोकतंत्र को नहीं मानते. ये वंशवाद को चलाना चाहते हैं.

कांग्रेस पार्टी फिर से समाज को बांटने और घृणा फैलाने वाले रास्ते पर चल रही है. पीएम के लिए वे लगातार ओछे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. कांग्रेस का संविधान बचाओ अभियान हास्यास्पद होने के साथ-साथ यह विडंबना भी है. आजादी के बाद से अगर किसी पार्टी ने संविधान को नुकसान पहुंचाया है तो वो सिर्फ कांग्रेस है.

गौरतलब है कि कुछ देर पहले ही दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर तीखा हमला किया है. राहुल ने आरोप लगाया कि देश में जो भी संवैधानिक संस्था हैं, उन्हें दबाया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के चार जज जनता के सामने इंसाफ के लिए गुहार लगाने आए थे. राहुल ने कहा कि सरकार ने उन्हें संसद में बोलने से रोका, अगर राफेल और नीरव मोदी के मुद्दे पर अगर मैं 15 मिनट संसद में बोलूं तो नरेंद्र मोदी जी खड़े नहीं हो पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement