Advertisement

गोरखपुर में अमित शाह का रोड शो, योगी आदित्यनाथ भी साथ-साथ

उत्तर प्रदेश चुनावों का सफर अब अंतिम चरणों की ओर है, अब सभी राजनीतिक दलों का फोकस वाराणसी समेत आस-पास रहेगा. इसी के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह गोरखपुर में रोड शो करेंगे. गौरतलब है कि गोरखपुर बीजेपी के सांसद योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र है.

गोरखपुर में अमित शाह का रोडशो गोरखपुर में अमित शाह का रोडशो
संदीप कुमार सिंह
  • गोरखपुर,
  • 02 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

उत्तर प्रदेश चुनावों का सफर अब अंतिम चरणों की ओर है, अब सभी राजनीतिक दलों का फोकस वाराणसी समेत आस-पास के क्षेत्र पर रहेगा. इसी के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को गोरखपुर में रोड शो किया. गौरतलब है कि गोरखपुर बीजेपी के सांसद योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र है.

रोड शो में अमित शाह के साथ योगी आदित्यनाथ और ओम माथुर भी मौजूद रहे. इस दौरान बीजेपी समर्थकों ने मोदी-योगी के नारे लगाये.

Advertisement

4 और 8 मार्च को मतदान
गौरतलब है कि राज्य में छठे चरण में सात जिलों की 49 सीटों पर 4 मार्च को मतदान होगा. जिनमें महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर , देवरिया, आज़मगढ़, मऊ तथा बलिया शामिल हैं. वहीं सातवें तथा अंतिम चरण में सात जिलों की 40 सीटों पर 8 मार्च को मतदान होगा. इनमें गाज़ीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्ज़ापुर, भदोही, सोनभद्र तथा जौनपुर शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement