Advertisement

दिल्लीः शाह बोले- EVM का बटन इतने गुस्से में दबाना कि करंट शाहीन बाग के अंदर लगे

दिल्ली चुनाव को लेकर एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि ईवीएम का बटन इतने गुस्से के साथ दबाना कि बटन यहां बाबरपुर में दबे, करंट शाहीन बाग के अंदर लगे.

दिल्ली में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते अमित शाह (फोटो-PTI) दिल्ली में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते अमित शाह (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागरिकता संशोधन कानून लेकर आए
  • राहुल गांधी और केजरीवाल ने लोगों को गुमराह किया-शाह

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया. बाबरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध करने वालों पर भी निशाना साधा.

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CAA लेकर आए लेकिन राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी इसका विरोध कर रही हैं. दिल्ली में दंगे कराए, लोगों को उकसाया, भड़काया, गुमराह किया, बसें जला दीं, लोगों की गाड़ियां जला दीं. ये लोग फिर से आए तो दिल्ली सुरक्षित नहीं रह सकती है. उन्होंने कहा कि ईवीएम का बटन इतने गुस्से के साथ दबाना कि बटन यहां बाबरपुर में दबे, करंट शाहीन बाग के अंदर लगे.

Advertisement

अमित शाह ने बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को दिया आपका एक वोट बीजेपी प्रत्याशी को तो जिताएगा ही, साथ ही देश और दिल्ली को सुरक्षित करेगा और शाहीन बाग की घटनाओं को रोकने का भी काम करेगा.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली: अमित शाह के सामने ही CAA का विरोध कर रहे युवक को लोगों ने पीटा

दिल्ली की जनता से वोट की अपील करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, झूठे वादे करने वाले दिल्ली को बदल नहीं सकते. नरेंद्र मोदी जी ने देश को बदला है, अब वो दिल्ली को बदलेंगे, उन्हें आप एक मौका दे दीजिए. आपने मोदी जी को 2014, 2019 में मौका दिया. आज देश आगे बढ़ रहा है, देश सुरक्षित हुआ है, दुनिया में देश का सम्मान बढ़ रहा है. नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कराई. केजरीवाल और राहुल बाबा को इससे पेट में दर्द होने लगा. ये लोग सबूत मांगने लगे. इन्हें सबूत चाहिए तो पाकिस्तान के टीवी चैनल देख लेने थे. सबूत खुद मिल जाता.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः दिल्ली चुनावः शाह बोले-आपका एक वोट, शाहीन बाग की घटनाओं को रोकेगा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, 5 साल पहले केजरीवाल दिल्ली सरकार में आए थे. तब जो वादे किए थे, वो वादे अब ये याद ही नहीं करना चाहते. वादा किया था कि जन लोकपाल लाएंगे. ये अन्ना जी के साथ धरने पर बैठे, उनके आंदोलन की मलाई खा गए, मुख्यमंत्री बन गए और जन लोकपाल की जगह, एक कमजोर लोकपाल ले आए.

केद्र सरकार का नाम गिनाते हुए अमित शाह ने कहा, मोदी जी ने 5 साल में पूरे देश में गरीबों के घर बिजली, शौचालय, बैंक अकाउंट, रसोई गैस पहुंचाई. आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी है. लेकिन केजरीवाल सरकार ने आयुष्मान योजना को रोक दिया है, उन्हें डर है कि गरीब लोग मोदी जी को वोट दे देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement