अमित साध डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदौस की आगामी फिल्म “अकीरा” के लिए जोरदार तैयारी में जुटे हैं, इस फिल्म में वे सोनाक्षी सिन्हा के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. अमित मानते हैं कि किरदार में उतरने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. इसलिए वे अपनी बॉडी पर मेहनत भी कर रहे हैं.
अमित ने अपनी एक फिल्म के लिए 22 किलो वजन बढ़ाया था लेकिन अब
उन्होंने वजन घटाया है और सिक्स पैक एब्स बनाए हैं. वे जिम में पसीना बहा रहे हैं और वेट ट्रेनिंग भी ले रहे हैं. उनकी इस ट्रेनिंग में एरियल योग और साइकिलिंग सबसे ऊपर है. अमित खेलों के दीवाने हैं. वे कई अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिताओ में हिस्सा ले चुके है, साइकिलिंग को फिटनेस के लिए वे अहम मानते हैं.
अमित कहते है," मैं अपने बॉडी को फिट रखना चाहता हूं, इसीलिए मैं कई साल से साइकिलिंग कर रहा हूं, यह एक बढ़िया शारीरिक व्यायाम है. मैंने अब साइकिलिंग के साथ ही एरियल योग भी शुरू कर दिया है यह एक हेल्थी एक्सरसाइज़ है.”