Advertisement

75 की उम्र के ऋषि के पिता बने अमिताभ, उम्र है 102 साल

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर आने वाली फिल्म में बाप-बेटे के किरदार में हैं. फिल्म में अमिताभ 102 साल के पिता बने हैं और ऋषि कपूर 75 साल के बेटे के रोल में दिखाई देंगे.

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी 26 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखाई देगी. फिल्म गुजराती राइटर-डायरेक्टर सौम्या जोशी के नाटक '102 नॉट आउट' पर बन रही है. फिल्म में अमिताभ 102 साल के व्यक्ति के किरदार में हैं और ऋषि उनके 75 साल के बेटे बने हैं.

फिल्म की शूटिंग बुधवार को मुंबई में शुरू हो गई. फिल्म को उमेश शुक्ला डायरेक्ट कर रहे हैं. उमेश ने बताया, 'अमित जी और ऋषि जी 26 साल बाद साथ आ रहे हैं. दोनों पहली बार गुजराती किरदार में नजर आएंगे. मैं खुद गुजराती हूं इसलिए दोनों के लुक को लेकर मेरे दिमाग में कुछ चीजें थीं.'

Advertisement

अमिताभ ने साझा की धोनी से पहली मुलाकात की यादें...

फिल्म की शूटिंग मुंबई में इस महीने के अंत तक चलेगी. उसके बाद जुलाई में शूटिंग दोबार शुरू होगी. फिल्ममेकर्स जुलाई के अंत तक शूटिंग खत्म कर देना चाहते हैं. फिल्म एक पिता और बेटे के बीच की लव स्टोरी को दिखाएगी.

उमेश ने कहा, 'मैंने असली नाटक को प्रोड्यूस किया था और मैं जानता था कि इसे एक अच्छे फिल्म में बदला जा सकता है. सौम्या ने फिल्म की कहानी बेहतरीन लिखी है.'

कोलकता में बना अमिताभ बच्चन का मंदिर, कद से ऊंची प्रतिमा हुई स्थापित

उमेश ने आगे बताया, 'अमिताभ और ऋषि कुछ लाइन्स ही गुजराती में बोलेंगे. वो इस भाषा में अच्छे हैं और उन्हें हेल्प के लिए एक ट्यूटर भी रखा गया है. उनके साथ काम कर के बहुत मजा आ रहा है. मैं उनकी फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं. दोनों बहुत अच्छे एक्टर्स हैं और दोनों का काम करने का अपना स्टाइल है. हमने पिछले महीने तीन-चार दिनों का वर्कशॉप किया था, जो बहुत मजेदार था.'

Advertisement

बता दें कि उमेश शुक्ला ने इससे पहले 'ऑल इज वेल' बनाई थी, जिसमें अभिषेक बच्चन, असिन, ऋषि कपूर और सुप्रिया पाठक लीड रोल में थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement