Advertisement

70 बरस की हुईं जया बच्चन, अमिताभ-अभ‍िषेक ने खास अंदाज में दी बधाई

हिंदी सिनमा की गुड्डी जया बच्चन 70 बरस की हो गईं हैं. इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है

अमिताभ-अभ‍िषेक-जया बच्चन अमिताभ-अभ‍िषेक-जया बच्चन
ऋचा मिश्रा
  • ,
  • 09 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

हिंदी सिनमा की गुड्डी जया बच्चन 70 बरस की हो गईं हैं. इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में अभिषेक-श्वेता के साथ जया की बहुत खास तस्वीर शेयर करते हुए 70 बरस पूरे होने की बधाई दी.

उन्होंने लिखा, मध्यरात्रि के दस्तक देते ही प्यार भरे बधाई संदेश और फोन आने लगे. प्यार व साथ होने का उपहार और लेडी का उनके 70वें जन्मदिन पर स्वागत. वह एक पत्नी और मां हैं..और वह अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट के साथ हैं.

Advertisement

अभ‍िषेक बच्चन ने अपनी मां जया के जन्मद‍िन के खास मौके पर इंस्टाग्राम पर उनकी ब्लैक एंड वाइट तस्वीर पोस्ट की. जूनयिर बच्चन ने लिखा, आप मेरे लिए पूरी दुनिया हैं. जन्मदिन की बधाई.

बता दें जया बच्चन बॉलीवुड की सबसे चुलबुली अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. अपनी यूनीक एक्टिंग स्टाइल से उन्होंने इंडस्ट्री में खास जगह बनाई. जया का जन्म 9 अप्रैल, 1948 को जबलपुर में हुआ था.  इन दिनों जया बच्चन एक्टिंग से दूर रियल लाइफ में पॉलिट‍िश‍ियन की भूमिका में आती हैं. हाल ही में उनके नाम रिकॉर्ड बनाने वाला है. वह राज्यसभा में इस बार चुनकर आईं तो सबसे धनी सांसद बन सकती हैं. हलफनामे के मुताबिक जया बच्चन के पास 1,000 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

मैगजीन के कवर पर जया को देख अमिताभ को हुआ था प्यार, ऐसी है लव स्टोरी

Advertisement

जया बच्चन के हलफनामे से पता चलता है कि उनके पास करीब 62 करोड़ रुपये का गोल्ड और जूलरी है. दिलचस्प यह है कि अमिताभ के पास ज्यादा जूलरी है. अमिताभ के पास 36 करोड़ रुपये की जूलरी है, जबकि जया के पास 26 करोड़ रुपये की जूलरी है. जया के पास लखनऊ के काकोरी इलाके में 2.2 करोड़ रुपये की 1.22 हेक्टेयर कृषि भूमि भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement