Advertisement

#genderequality पर अमिताभ का मैसेज, अभिषेक-श्‍वेता को देंगे बराबर का हिस्‍सा

अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट कर अपनी संपत्ति का बंटवारा कर दिया है. जानिए उन्‍होंने किसे क्‍या दिया है.

अमिताभ बच्‍चन अमिताभ बच्‍चन

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके कहा है कि वे अपनी सारी संपत्ति अपने दोनों बच्‍चों के नाम करते हैं. इसमें उन्‍होंने लिखा है, 'मेरी मौत के बाद मेरे पीछे जो कुछ बचेगा, वह मेरी बेटी और बेटे में बराबर बंटेगा'. बता दें कि अभिषेक बच्‍चन और श्‍वेता नंदा इनके बेटा और बेटी हैं.

बेटे और बहू के करियर को संवारने में जुटे अमिताभ

अमिताभ इस ट्वीट में एक बैनर लिए दिख रहे हैं, जिसमें genderequality और WeAreEqual के हैशटेग से इस संदेश को उन्‍होंने ट्वीट किया है.

Advertisement

कितनी प्रॉपर्टी है अमिताभ के पास
अमिताभ बच्‍चन बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्‍टर्स में गिने जाते हैं. फिल्‍मों में उनका लंबा करियर रहा है. वे 80 और 90 के दशक के 'एंग्री यंग मैन' कहे जाते हैं. उनके नाम कई सुपरहिट फिल्‍में हैं. उनकी प्रॉपर्टी 400 मिलियन यूएस डॉलर(40 करोड़ यूएस डॉलर) आंकी गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement