Advertisement

अमिताभ बच्चन का दिखा शायराना अंदाज- खामोशी की तह में छुपा लो सारी उलझनों को

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर कभी कविता तो कभी कोई जिंदगी से जुड़ी सीख फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. एक बार फिर अमिताभ बच्चन का शायराना अंदाज दिखा है.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

मेगास्टार अमिताभ बच्चन इस समय मुंबई के नानावटी अस्पताल में कोरोना सें जंग लड़ रहे हैं. पिछले कई दिनों से वे अस्पताल में ही एडमिट हैं. उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है और वे काफी खुश भी नजर आ रहे हैं. अमिताभ सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ बातचीत करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वो इस समय अस्पताल में जरूर हैं, लेकिन उनके ट्वीट्स का सिललिसा जारी है.

Advertisement

अमिताभ का शायराना अंदाज

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर कभी कविता तो कभी कोई जिंदगी से जुड़ी सीख फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. एक बार फिर अमिताभ बच्चन का शायराना अंदाज दिखा है. उन्होंने एक शायरी के जरिए जिंदगी की वो सच्चाई बता दी है जो शायद बड़ी-बड़ी किताबें बताने में नाकाफी साबित होती हैं. अमिताभ ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसे उनके किसी फैन ने बड़ी ही खूबसूरती से बनाया है. उस फोटो के साथ अमिताभ लिखते हैं- ख़ामोशी की तह में छुपा लो सारी उलझनें को,शोर कभी मुश्किलों को आसान नहीं करता.

अब अमिताभ बच्चन ने कम शब्दों में बता दिया है कि मुश्किल सभी की जिंदगी में आती हैं, लेकिन सिर्फ रोने से या फिर गुस्सा करने से कुछ नहीं होगा. कई बार शांति में वो ताकत होती है कि बड़ी-बड़ी उलझनें आसान हो जाती हैं. इस समय अमिताभ बच्चन कोरोना से जंग जरूर लड़ रहे हैं, उनके बेटे अभिषेक,बहू ऐश्वर्या राय और पोती अराध्या भी कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन वे शांत हैं, उन्हें विश्वास है कि सब जल्द ठीक हो जाएगा.

Advertisement

कौन है जसलीन मथारू का दूल्हा? जल्द 7 फेरे लेने की तैयारी में हैं सिंगर

रणवीर शौरी बोले- मुझे बदनाम करने की कोशिश हुई, देश तक छोड़ना पड़ा

जल्द कोरोना को हराएगा बच्चन परिवार

मालूम हो कि अमिताभ और अभिषेक को तो एक साथ ही नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, वहीं ऐश्वर्या राय और अराध्या को होम क्वारंटीन में रखा गया था. उन में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे थे. लेकिन कुछ दिन पहले जब ऐश्वर्या को भी सांस लेने में थोड़ी तकलीफ हुई, तब उन्हें और अराध्या को भी अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा. डॉक्टर्स की माने तो पूरा परिवार इस समय स्वस्थ है और जल्द कोरोना को भी हरा देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement