Advertisement

कोरोना काल में ऐसे करें मेहमानों का स्वागत! अमिताभ बच्चन ने शेयर किया वीडियो

वीडियो में दिखाया गया है कि एक घर में एक मेहमान बाहर से आती है. घर के लोग पहले एक छड़ी की मदद से उसका बैग उससे ले लेते हैं और इसके बाद उस पर ढेर सारा पानी फेंक देते हैं.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया परेशान है. हर देश इस वायरस से लड़ने के लिए भरसक कोशिशें कर रहा है. हालांकि बावजूद इसके दुनिया भर में संक्रमित लोगों और इस वायरस के चलते होने वाली मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस जाहिर तौर पर काफी खतरनाक है लेकिन फिर भी दुनिया में तमाम लोग ऐसे हैं जो इस बीच माहौल को हल्का करने की कोशिशों में लगे हुए हैं.

Advertisement

ऐसे लोगों में कॉमेडियन्स और मीमर्स शामिल हैं. इन्ही की मेहरबानी है कि कोरोना वायरस पर ढेरों जोक्स बनाकर लोगों ने इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर साझा किए हुए हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाले स्टार्स में से एक हैं. बिग बी अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जोक्स शेयर करते रहते हैं और अब वह उनके द्वारा साझा किए गए एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. ये एक फनी वीडियो है जिसे कोरोना से जोड़ कर बनाया गया है.

वीडियो में दिखाया गया है कि एक घर में एक मेहमान बाहर से आती है. घर के लोग पहले एक छड़ी की मदद से उसका बैग उससे ले लेते हैं और इसके बाद उस पर ढेर सारा पानी फेंक देते हैं. इसके बाद उस लड़की पर सैनिटाइजर मार कर उसे फर्श पर लेटने को कहा जाता है और फर्श साफ करने वाले ब्रश की मदद से उस लड़की को साफ करना शुरू कर देते हैं. ये वीडियो अमिताभ बच्चन को काफी पसंद आया और उन्होंने इसे अपने अकाउंट से हंसने वाले इमोजी के साथ शेयर किया है.

2 बेटियों की मां हैं TV की सीता, जानें कैसी है 'राम' अरुण की फैमिली लाइफ

Advertisement

इतना बदल गई हैं रामायण की सीता, देखें सालों बाद उनका बदला हुआ लुक

फैन्स ने भी शेयर किए मीम्स

बिग बी के फैन्स ने अपने बनाए गए वीडियोज और मीम्स जवाब में अमिताभ बच्चन को टैग किए हैं. इनमें से एक वीडियो में घर में सभी लोग एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बना कर खाना खा रहे हैं. इस यूजर द्वारा बनाए गए वीडियो को भी काफी पसंद किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement