Advertisement

अमिताभ बच्चन की बेटी का खुलासा, एक छोटा भाई चाहते थे अभिषेक

अमिताभ बच्चन के दोनों बच्चे, श्वेता और अभिषेक बचपन में कैसे थे, किस तरह त्योहार मनाते थे और कितना प्यार था दोनों में- श्वेता ने इस बारे में खुलकर बताया है...

Abhishek Bachchan with sister Shweta Abhishek Bachchan with sister Shweta
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

अमिताभ बच्चन के दोनों बच्चे, श्वेता और अभिषेक किस तरह रक्षाबंधन मनाया करते थे. कैसे दोनों में झगड़े होते और बचपन में अभिषेक बच्चन क्या चीज दिल से मांगा करते थे- एक श्वेता बच्चन नंदा ने इस बारे में खुलकर बताया है.

श्वेता की मानें तो इन दोनों में अभिषेक ज्यादा शरारती थे और श्वेता को काफी तंग किया करते थे. हालांकि इस मामले में अभिषेक आज भी नहीं सुधरे और फैमिली के वॉट्सएप ग्रुप, जिसमें करीब 80 सदस्य जुड़े हैं, में श्वेता की तस्वीरों से छेड़खानी कर उनको खूब चिढ़ाते हैं.

Advertisement

वहीं बचपन में अभिषेक बच्चन ने एक बार चुपके से कार चलाई थी. इस बात का पता श्वेता को लगा तो अभिषेक के इस राज को उन्होंने एक हथियार की तरह इस्तेमाल किया. इसके बाद से जब भी अभिषेक उनको तंग करते तो वह कार चलाने वाली बात मम्मी-पापा को बताने की धमकी देकर उनको वहीं रोक देती थीं.

वहीं डीएनए के कॉलम में श्वेता ने लिखा है कि छोटे होते हुए अभिषेक की ये तमन्ना थी कि उनका एक छोटा भाई जरूर हो. तभी जब भी उनकी पलक का कोई बाल टूटता था तो वे आंखें बंदकर के उसे फूंक से उड़ाकर यही विश करते थे कि उनका एक छोटा भाई इस दुनिया में आ जाए. श्वेता ने लिखा है कि यूं तो वह अपने भाई से दो साल बड़ी हैं और अभिषेक की तुलना में रिजर्व नेचर की हैं. यही वजह है कि वह अभिषेक से ज्यादा झगड़ा नहीं कर पाती थीं जिसके चलते अभिषेक ने उनको ऐसे डोमिनेट किया जैसे वो छोटी बहन हों.

Advertisement

बेशक भाई और बहन का रिश्ता ऐसे ही खूबसूरत होता है श्वेता!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement