Advertisement

मैंने डीडी किसान चैनल के प्रचार के लिए कोई पैसे नहीं लिए: अमिताभ बच्चन

दूरदर्शन के किसान चैनल (डीडी किसान) के प्रचार के चलते विवादों में घिरे अमिताभ बच्चन ने हाल ही में इस मुद्दे को लेकर बयान दिया है.

Amitabh bachchan Amitabh bachchan
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 20 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

दूरदर्शन के किसान चैनल (डीडी किसान) के प्रचार के चलते विवादों में घिरे अमिताभ बच्चन ने हाल ही में इस मुद्दे को लेकर बयान दिया है. अमिताभ ने कहा, 'मैं कहना चाहता हूं कि‍ मैं दूरदर्शन के साथ 'डीडी किसान' चैनल के प्रचार के लिए किसी भी कॉन्ट्रैक्ट में नहीं हूं और ना ही मुझे प्रचार के लिए पैसे मिले हैं.

Advertisement

अमिताभ ने आगे कहा, 'मैंने डीडी किसान के कैंपैन के लिए विज्ञापन एजेंसी 'Lowe Lintas' के साथ काम किया है और उनके साथ भी मैंने कोई कॉन्ट्रैक्ट साईन नहीं किया है और ना ही मुझे उसके लिए पैसे मिले हैं. इस कैंपेन के लिए कई दिनों पहले ही मैंने खुद जरूरी संवाद रिकॉर्ड करके भेज दिए थे. मैं कई मुद्दों पर निशुल्क कार्य करता हूं और डीडी किसान चैनल भी उनमें से एक है. अगर इस संदर्भ में किसी के पास कोई भी प्रमाण हो तो कृपया मुझसे इस बात का वेरिफि‍केशन जरूर कराएं.'

गौरतलब है दूरदर्शन के किसान चैनल (डीडी किसान) के प्रचार के लिए सरकार की ओर से बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को 6.31 करोड़ रूपए दिए जाने की बात पर कांग्रेस ने केंद्र को आड़े हाथ लिया.डीडी किसान चैनल की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 26 मई को की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement