Advertisement

खइके पान बनारस वाला, अमिताभ की डॉन नहीं देवानंद की इस फिल्म के लिए था बना

क्या आपको पता है कि फिल्म के बनने पर ये गाना उसमें नहीं था? यहां तक कि इसे बनाने का ख्याल किसी के मन में भी नहीं था. जी हां, डॉन फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद खइके पान बनारस वाला गाने को शूट किया गया था. यहां तक कि अमिताभ बच्चन ने एक बार खुद ट्वीट कर इस बात का खुलासा किया था.

अमिताभ बच्चन (YouTube Grab) अमिताभ बच्चन (YouTube Grab)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

बॉलीवुड में कई बार चीजें संयोग से हिट हो जाती हैं. इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को फिल्में मिलने, फेमस होने और यहां तक कि फिल्म में होने वाली बातों से कई किस्से जुड़े हुए हैं, जिनके बारे में लोग नहीं जानते हैं. ऐसा ही एक अनजान और दिलचस्प किस्सा जुड़ा है अमिताभ बच्चन की सबसे फेमस फिल्म डॉन से.

डॉन अपने समय की क्लासिक एक्शन फिल्म है, जिसे क्रिटिक्स और जनता ने खूब पसंद किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और इसके गाने जनता के बीच काफी पॉपुलर हुए थे. एक गाना जो दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आया वो था किशोर कुमार का गाया, खइके पान बनारस वाला.

Advertisement

लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म के बनने पर ये गाना उसमें नहीं था? यहां तक कि इसे बनाने का ख्याल किसी के मन में भी नहीं था. जी हां, डॉन फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद खइके पान बनारस वाला गाने को शूट किया गया था. यहां तक कि अमिताभ बच्चन ने एक बार खुद ट्वीट कर इस बात का खुलासा किया था.

इस एक्टर के कहने पर फिल्म में लिया गाना

असल में खइके पान बनारस वाला गाने को देव आनंद की फिल्म बनारसी बाबू के लिए लिखा गया था, लेकिन ये उस फिल्म में कभी इस्तेमाल हुआ ही नहीं. इस गाने की शूटिंग फिल्म डॉन का सारा काम खत्म होने के बाद हुई थी. इसे डॉन में जनता को इंटरवल के बाद एक्शन से भरी फिल्म में थोड़ी राहत देने के लिए बनाया गया था. ऐसा लीजेंडरी एक्टर मनोज कुमार के कहने पर किया गया था.

Advertisement

डॉन के बनने के बाद इसे एक्टर मनोज कुमार को दिखाया गया था. मनोज कुमार को ये फिल्म बेहद पसंद आई थी. उन्होंने फिल्म देखने के बाद कहा था कि ये इतनी बढ़िया फिल्म है कि पूरा समय आपको खुद से जोड़े रखती है और ऐसे में टॉयलेट जाना भी मुश्किल हो जाता है. उन्होंने डॉन के मेकर्स हिदायत दी कि बीच में एक गाना डाला जाए. तब म्यूजिक डायरेक्टर कल्याण जी-आनंद जी ने इसे किशोर कुमार संग मिलकर मनाया.

इस गाने को करने के लिए किशोर कुमार ने खुद म्यूजिक डायरेक्टर्स से पान मांगा था और गाते हुए उसे खाया भी था. इतना ही नहीं अपनी सिंगिंग को नेचुरल दिखाने के लिए किशोर ने रिकॉर्डिंग के दौरान प्लास्टिक की शीट पर उस पान को थूका भी था. ये गाना आगे चलकर बॉलीवुड के आइकॉनिक गानों में शुमार हुआ और इसे आज भी पसंद किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement