Advertisement

अमिताभ बच्चन को कोलकाता में महसूस हुआ भूकंप का झटका

महानायक अमिताभ बच्चन ने भी सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए, जो इस समय 'टीई3एन' की शूटिंग के लिए कोलकाता में हैं.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
पूजा बजाज/IANS
  • कोलकाता,
  • 04 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

इस समय अपनी अगली फिल्म 'टीई3एन' की शूटिंग में वयस्त अमिताभ बच्चन को भी सोमवार की सुबह कोलकाता में भूकंप के झटके महसूस हुए. उन्होंने यह जानकारी ट्विटर पर शेयर की.

भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में रिक्टर पैमाने पर 6.7 तीव्रता के भूकंप के झटके सोमवार तड़के 4.35 बजे महसूस किए गए. भूकंप के झटके पड़ोसी देशों म्यांमार, बांग्लादेश और भूटान में भी महसूस किए गए. अमिताभ ने सोमवार को ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, 'भूकंप , कोलकाता में तड़के लगभग साढ़े चार बजे महसूस हुआ. सुबह पुष्टि हुई. सब सलामत हों. सबके लिए प्रार्थना.'

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप के कारण छह लोगों की जान गई है, जबकि 50 से अधिक घायल हुए हैं. अधिकारियों ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement