Advertisement

फिल्म मिली में साथ दिखे थे अमिताभ-जया, एक्टर को याद आया अपना पहला ड्रंक सीन

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो लगातार कुछ मोटिवेशनल लाइन्स भी फैंस के साथ शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने फैन्स के साथ मुलाकात की कुछ फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा कि मशहूर होने का शौक नहीं मुझे, आप मुझे पहचानते हैं बस इतना काफी है.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन गोल्डन मेमोरीज शेयर कर अक्सर अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. अब अमिताभ बच्चन ने अपने पहले ड्रंक सीन को याद किया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

अमिताभ ने लिखा- मिली...फिल्म...जया और मैं.. फिल्म में मेरा पहला ड्रंक सीन, AAA (अमर अकबर एंथनी) और सत्ते पे सत्ता, हम या शक्ति के मिरर सीन से पहले. इसी के साथ अमिताभ ने एक खूबसूरत सा आर्टवर्क शेयर किया. फिल्म मिली की बात करें तो ये फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी. फिल्म को ऋषिकेष मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में जया बच्चन और अशोक कुमार भी मुख्य रोल में थे.

Advertisement

मालूम हो कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो लगातार कुछ मोटिवेशनल लाइन्स भी फैंस के साथ शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने फैन्स के साथ मुलाकात की कुछ फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा, 'मशहूर होने का शौक नहीं मुझे, आप मुझे पहचानते हैं बस इतना काफी है ~ HRB.' ये लाइन्स अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन की लिखी हुई हैं.

अब खुद को पंजाब की कटरीना कैफ नहीं मानती शहनाज गिल, लाइव चैट में कही ये बात

63 की उम्र में भी फिट हैं अनिल कपूर, शेयर किया रनिंग वीडियो

ये हैं अमिताभ के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्क फ्रंट पर, अमिताभ की गुलाबो सिताबो कुछ समय पहले ही रिलीज हुई. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना भी अहम रोल में थे. अमिताभ की गुलाबो सिताबो को फैंस से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म को शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया था और जूही चतुर्वेदी ने लिखा था. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अमिताभ झुंड, चेहरे, ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. फैंस को अमिताभ की एक्टिंग काफी पसंद आती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement