
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों मस्ती-मजाक के मूड में नजर आ रहे हैं. उनकी तस्वीरें ना सही लेकिन उनके डेली पोस्ट्स तो कुछ ऐसा ही बता रहे हैं. हाल ही में सेल्फी का मजेदार हिंदी ट्रांसलेशन देने के बाद अमिताभ ने एक और नए शब्द का ईजाद किया है. ये नाम उन्होंने ट्वीट करने वाले लोगों को दिया है. इस पोस्ट को देखकर आपको भी उनके मसखरी मिजाज का अंदाजा लग जाएगा.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करने वाले लोगों को नाम दिया है. उन्होंने लिखा है, 'जो लेख लिखे वो लेखक, जो ट्वीट लिखे वो ट्वीखक....हास्य से भिगोया हुआ.' उनके इस मजेदार पोस्ट को पढ़कर आपके भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. अमिताभ बच्चन ट्विटर पर अक्सर पोस्ट करते रहते हैं. कभी कविता तो कभी ऐसे ही जोक्स अमिताभ के अकाउंट पर देखे जा सकते हैं. उनके इस मिजाज से अब तो उनके फैंस और बाकी लोग भी वाकिफ हो चुके हैं.
अमिताभ ने बताया सेल्फी का हिंदी नाम
पिछले दिनों अमिताभ ने अंग्रेजी शब्द सेल्फी का हिंदी ट्रांसलेशन किया था. उन्होंने बताया कि सेल्फी का हिंदी वर्जन है 'वदय सह उसच'. इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने सेल्फी का उदाहरण देते हुए अपनी एक सेल्फी पिक भी शेयर की थी. अमिताभ के इस पोस्ट ने भी फैंस का दिल जीत लिया था.
वर्क फ्रंट पर बात करें तो इस साल अमिताभ की कई फिल्में आने वाली हैं. उनकी फिल्म गुलाबो सिताबो, चेहरे, झुंड इस साल पाइपलाइन में है. गुलाबो सिताबो के सेट से उनकी तस्वीरें भी सामने आ चुकी है. ग्रंपी ओल्ड मैन वाला अमिताभ का लुक काफी वायरल भी हुआ था. इस फिल्म में वे आयुष्मान खुराना के साथ काम कर रहे हैं.